बॉलीवुड एक्ट्रेसेज फिल्मों में अपना जलवा बिखेरने के बाद बिजनेस में भी काफी नाम कमा रही हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके अलावा भी बॉलीवुड की एक्ट्रेसेज के पास और भी कई टैलेंट हैं. माधुरी दीक्षित से लेकर आलिया भट्ट तक, कई एक्ट्रेसेज अभिनय के साथ-साथ डांस में भी माहिर हैं, लेकिन आज हम एक्ट्रेसेज के सिंगिंग टैलेंट की बात कर रहे हैं.
आज आपको बॉलीवुड एक्ट्रेसेज के उस हुनर के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे ज्यादा लोग वाकिफ नहीं हैं. जी हां, बॉलीवुड में कई ऐसी हसीनाएं हैं जिन्होंने कई हिट गानों को आवाज दी है. आपने ये गाने तो सुने होंगे, लेकिन शायद आप इस बात से अनजान होंगे कि कई गानों को एक्ट्रेसेज ने आवाज दी है. तो चलिए, जानते हैं उन 6 एक्ट्रेसेज के बारे में, जिनके पास अभिनय और डांस के साथ सिंगिंग का भी हुनर है.
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम प्रियंका चोपड़ा का है. प्रियंका के हॉलीवुड एल्बम से तो आप वाकिफ होंगे ही, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्ट्रेस ने बॉलीवुड के गानों को भी आवाज दी है. प्रियंका ने अपनी फिल्म ‘मैरी कोम’ और ‘दिल धड़कने दो’ में गाने भी गाए हैं. (फोटो साभार- instagram @priyankachopra)
बहन प्रियंका की तरह ही परिणीति चोपड़ा भी सिंगिंग में माहिर हैं. ये एक्ट्रेस क्लासिकल सिंगिंग में ट्रेनिंग ले चुकी हैं. परिणीति चोपड़ा ने फिल्म ‘मेरी प्यारी बिंदु’ के सुपरहिट गाने ‘माना की हम यार नहीं’ को आवाज दी है. इस गाने में सोनू निगम ने परिणीति चोपड़ा का साथ दिया है. (फोटो साभार- instagram@parineetichopra)
टैलेंट की बात हो और आलिया भट्ट का नाम न हो ऐसा हो सकता है क्या? आलिया भट्ट भी पॉपुलर गानों को आवाज दे चुकी हैं. इस एक्ट्रेस ने फिल्म ‘हाईवे’ के गाना ‘सूहा साहा’ और ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ का गाना ‘मैं तेनु समझावां’ गाया है. (फोटो साभार- instagram @aliaabhatt)
श्रद्धा कपूर का तो सिंगिंग से गहरा रिश्ता है. ये एक्ट्रेस सिंगिंग लीजेंड लता मंगेशकर और आशा भोसले की नातिन लगती हैं. इस एक्ट्रेस का अभिनय जितना जबरदस्त है, उतनी ही कमाल की उनकी गायकी भी है. श्रद्धा कपूर ने फेमस गाना ‘तेरी गलियां’ गाया है. (फोटो साभार- instagram @shraddhakapoor)
डांस की माहिर ‘धक-धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित भी गाना गा चुकी हैं. इस एक्ट्रेस ने बिरजू महाराज और कविता कृष्णमूर्ति जैसे दिग्गजों के साथ ‘काहे छेड़ मोहे’ गाने को आवाज दी है. (फाइल फोटो )
दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी ने ‘ओ मेरी चांदनी’ गाना गाकर सभी को हैरान कर दिया था. ये गाना उस वक्त सुपरहिट रहा था. इस गाने को सुनकर आज भी आपको उतना ही सुकून मिलेगा. (फाइल फोटो )