Home / Photo Gallery / entertainment /pathaan karan arjun to chennai express shah rukh khan 6 highest grossing blockbuster movie...

शाहरुख खान की 6 ब्लॉकबस्टर फिल्में, कहानी भी हिट और गाने भी, कमाई के मामले में रच दिया था इतिहास

शाहरुख खान ने अब तक कई जबरदस्‍त फिल्‍में दी हैं और वह बॉलीवुड के सबसे सफल अभिनेता के तौर पर जाने जाते हैं. लेकिन उन्‍होंने कुछ बहुत ही बेहतरीन फिल्‍में दीं, जिनकी कहानी कहानी भी हिट और गाने भी, इतना ही नहीं कमाई के मामले में उन्होंने इतिहास रचा है. ये वो फिल्में हैं, जो शाहरुख खान की सबसे ज्‍यादा देखी जाने वाली फिल्‍मों के रूप में जानी जाती हैं. शाहरुख खान के लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस की बात की जाए, तो उनकी अभी तक 65 फिल्में रिलीज हुई हैं. इनमें 12 फिल्में ब्लॉकबस्टर/सुपरहिट, 20 फिल्में हिट/सेमी हिट, 9 फिल्में औसत हिट और 24 फिल्में फ्लॉप रही हैं.

01

शाहरुख खान को उनके फैंस 'किंग खान', 'किंग ऑफ रोमांस' बॉलीवुड के 'बादशाह' जैसे नामों से पुकारते हैं. उन्होंने कभी बेटे और भाई का किरदार निभाया, तो कभी फिल्म में रोमांटिक हीरो की इमेज में नजर आए. हालांकि, हाल ही में उन्होंने अपनी इस इमेज को भी तोड़ा और 'राष्ट्रवादी' पठान के रूप में रूपहले पर्दे पर दिखाई दिए. वैसे तो शाहरुख खान ने अब तक कई जबरदस्‍त फिल्‍में दी हैं और वह बॉलीवुड के सबसे सफल अभिनेता के तौर पर जाने जाते हैं. लेकिन उन्‍होंने कुछ बहुत ही बेहतरीन फिल्‍में दीं, जिनकी कहानी कहानी भी हिट और गाने भी, इतना ही नहीं कमाई के मामले में उन्होंने इतिहास रचा है. ये वो फिल्में हैं, जो शाहरुख खान की सबसे ज्‍यादा देखी जाने वाली फिल्‍मों के रूप में जानी जाती हैं. शाहरुख खान के लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस की बात की जाए, तो उनकी अभी तक 65 फिल्में रिलीज हुई हैं. इनमें 12 फिल्में ब्लॉकबस्टर/सुपरहिट, 20 फिल्में हिट/सेमी हिट, 9 फिल्में औसत हिट और 24 फिल्में फ्लॉप रही हैं.

02

साल था 1995, तारीख थी 13 जनवरी और फिल्म रिलीज हुई 'करण अर्जुन'. ये फिल्म फैंटेसी एक्शन फिल्म थी, जिसमें पहली बार पर्दे पर खान जोड़ी साथ में दिखाई दी. उस दौर में सलमान खान और शाहरुख खान की जोड़ी पहली बार रूपहले पर्दे पर नजर आई थी. ये फिल्म राकेश रोशन के निर्देशन में बनी. फिल्म पुनर्जन्म के कॉन्सेप्ट पर आधारित है, जिसके डायलॉग आज भी याद किए जाते हैं...'मेरे करण अर्जुन आएंगे'. करीब 5 करोड़ रुपए की बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 45 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. शाहरुख-सलमान की जोड़ी और अनोखे विषय की वजह से लोग इसे आज भी देखना पसंद करते हैं. फोटो साभार- वीडियो ग्रैब

03

1995 में ही 9 महीने बाद शाहरुख खान की दूसरी फिल्म रिलीज हुई. 20 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर वो फिल्म देखी गई, जिसकी न सिर्फ कहानी बल्कि गानों के लोग आजतक दीवाने हैं. फिल्म दिलवाले 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे'. ये वो फिल्म है, जिसने राज-सिमरन की जोड़ी को अमर कर दिया. फिल्म के जरिए ही शाहरूख और कालोज की जोड़ी सुपरहिट और उसके बाद कई फिल्मों में साथ दिखाई दिए. आनंद बख्शी के लिखे गानों को जतिन-ललित ने अपने संगीत से सजाया और इन गानों को लता मंगेशकर, आशा भोसले, कुमार सानू, अभिजीत भट्टाचार्य और उदित नारायण ने अपनी आवाज देकर सदाबाहर बना दिया. ये सुकर आप दंग हो जाएंगे कि 4 करोड़ की लागत में बनी इस फिल्म ने 103 करोड़ का कलेक्शन किया. फाइल पोटो

04

शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्मों का जिक्र हो और 16 अक्टूबर, 1998 में रिलीज हुई फिल्म 'कुछ कुछ होता है' न हो, ये भला कैसे हो सकता है. करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म 'कुछ कुछ होता है' एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा है. जिसमें शाहरुख के साथ काजोल और रानी मुखर्जी दिखाई दी थीं. फिल्म में रोमांस और इमोशन का जबरदस्त कॉम्बिनेशन देखने को मिला. फिल्म की कहानी, स्टारकास्ट के साथ ही फिल्म का संगीत वो मजबूत पक्ष रहा, जिसकी वजह से फिल्म को लोगों ने दिल से लगाया. फिल्म के सभी गानों हिट हुए थे. करीब 10 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 106 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. फाइल फोटो

05

फराह खान ने फिल्म की कहानी लिखा और फिल्म को खुद निर्देशित करने का फैसला किया. 9 नवंबर साल 2007, फिल्म रिलीज हुई 'ओम शांति ओम'. इस फिल्म के जरिए दीपिका पादुकोण ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया, जो उनके करियर के लिए हिट साबित हुई. शाहरुख के साथ दीपिका की जोड़ी को लोगों ने पसंद किया. 30 करोड़ में बनी फिल्म ने लागत से 5 गुना कमाई की थी. रोमांटिक हॉरर कॉमेडी फिल्म यह फिल्म भी पुनर्जन्म के कॉन्सेप्ट पर आधारित है, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के एक जूनियर कलाकार की प्रेम कहानी दिखाई गई है. फाइल फोटो

06

'ओम शांति ओम' के बाद शाहरुख और दीपिका की जोड़ी एक बार फिप पर्दे पर कमाल करती हुई नजर आई. साल था 2013, 9 अगस्त के दिन फिल्म रिलीज हुई 'चेन्नई एक्सप्रेस'. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी ये फिल्म साउथ सिनेमा मार्का मूवी है. फिल्म में एक्शन के साथ कॉमेडी का जोरदार तड़का है. फिल्म को अगर आपने देखा है तो आप इस बात को कनेक्ट कर पाए होंगे कि फिल्म के डायलॉग और एक्शन सीन साउथ फिल्मों की तरह है. रोहित शेट्टी की ये फिल्म 15 करोड़ रुपए के बजट में बनी लेकिन कमाई के मामले में इस फिल्म ने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 425 करोड़ रुपए का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन करके दूसरे मेकर्स को हैरान कर दिया था. शाहरुख के फैंस को इस फिल्म में उनका स्टाइल काफी पसंद आया था. फिल्म के गानों को भी लोगों को काफी प्यार मिला. फाइल फोटो

07

2013 के बाद किंग खान अपनी एक सुपरहिट की तलाश कर रहे थे. फिल्म जीरो में वो दिखाई दिए, लेकिन फिल्म नाम की तरह बॉक्स ऑफिस पर भी जीरो ही साबित हुई. 4 साल के लंबे इंतजार के बाद शाहरुख खान का कमबैक बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुआ है. जनवरी में रिलीज हुई फिल्म 'पठान' के जरिए उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें किंग खान कहा जाता है. स्पाई-थ्रिलर फिल्म की टिकट खिड़की पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई जारी है. फिल्म के निर्देशक और राइटर सिद्धार्थ आनंद हैं. फिल्म को यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है. यह वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की चौथी फिल्म है. फिल्म मे अब तक 540 करोड़ रुपए से ज्यादा का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन कर चुकी है. फाइल फोटो

  • 07

    शाहरुख खान की 6 ब्लॉकबस्टर फिल्में, कहानी भी हिट और गाने भी, कमाई के मामले में रच दिया था इतिहास

    शाहरुख खान को उनके फैंस 'किंग खान', 'किंग ऑफ रोमांस' बॉलीवुड के 'बादशाह' जैसे नामों से पुकारते हैं. उन्होंने कभी बेटे और भाई का किरदार निभाया, तो कभी फिल्म में रोमांटिक हीरो की इमेज में नजर आए. हालांकि, हाल ही में उन्होंने अपनी इस इमेज को भी तोड़ा और 'राष्ट्रवादी' पठान के रूप में रूपहले पर्दे पर दिखाई दिए. वैसे तो शाहरुख खान ने अब तक कई जबरदस्‍त फिल्‍में दी हैं और वह बॉलीवुड के सबसे सफल अभिनेता के तौर पर जाने जाते हैं. लेकिन उन्‍होंने कुछ बहुत ही बेहतरीन फिल्‍में दीं, जिनकी कहानी कहानी भी हिट और गाने भी, इतना ही नहीं कमाई के मामले में उन्होंने इतिहास रचा है. ये वो फिल्में हैं, जो शाहरुख खान की सबसे ज्‍यादा देखी जाने वाली फिल्‍मों के रूप में जानी जाती हैं. शाहरुख खान के लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस की बात की जाए, तो उनकी अभी तक 65 फिल्में रिलीज हुई हैं. इनमें 12 फिल्में ब्लॉकबस्टर/सुपरहिट, 20 फिल्में हिट/सेमी हिट, 9 फिल्में औसत हिट और 24 फिल्में फ्लॉप रही हैं.

    MORE
    GALLERIES