Home / Photo Gallery / entertainment /pathaan to my name is khan these 5 bollywood movies that changed titles due to controversi...

'माई नेम इज खान' से लेकर 'पठान' तक, कई फिल्मों के टाइटल पर जमकर हुआ विवाद, बॉक्स ऑफिस पर हुआ ये हाल

बॉलीवुड और कंट्रोवर्सिज का गहरा नाता है. बॉलीवुड में अक्सर फिल्मों को लेकर कोई न कोई विवाद सामने आ ही जाता है. हाल ही में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) को लेकर भी जमकर विरोध देखने को मिल रहा है. फिल्म ‘पठान’ का अब तक थमने का नाम नहीं ले रहा है. लेकिन ये पहली बार नहीं है, इतिहास में ऐसे कई मौके आए जब फिल्मों के टाइटल को लेकर खूब विवाद हुआ. फिल्म की रिलीज पर भी रोक लगाने की बात सामने आई थी. आज हम आपको ऐसी ही 5 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके टाइटल में विवाद के चलते बदलाव करने पड़े थे.

01

शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का इन दिनों जमकर विरोध किया जा रहा है. कुछ हिन्दू संगठन, नेताओं और खुद मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी इस फिल्म के पर आपत्ति जताई है. फिल्म के गाने 'बेशरम रंग' में दीपिका की वेशभूषा पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. कई जगह फिल्म की रिलीज पर भी रोक लगाने की बात सामने आ रही है. लेकिन अब तक मेकर्स की ओर से फिल्म के टाइटल या सीन में बदलाव करने की कोई बात स...

02

शाहिद कपूर की फिल्म 'आर राजकुमार' का नाम भी विवादों चलते बदलना पड़ा था. पहले फिल्म का नाम 'रेम्बो राजकुमार' रखा गया था. लेकिन फिल्म के डायरेक्टर प्रभुदेवा ने फिल्म पर हो रहे विवाद को देखते हुए इसका नाम इसलिए बदल दिया था, क्योंकि रेम्बो सीरीज के मेकर्स ने इस नाम पर अपना कॉपी राइट दर्ज कराया था. यानी की 'रेम्बो' नाम पर सिर्फ वही यूज कर सकते हैं. ऐसे में बाद में फिल्म का नाम बदलकर 'आर राजक...

03

संजय लीला भंसाली की फिल्मों और कंट्रोवर्सिज का तो जैसे कोई पुराना नाता है. भंसाली की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'राम लीला' के रिलीज के वक्त इस फिल्म के टाइटल को लेकर काफी विवाद हुआ था. 'फिल्म के टाइटल ' के खिलाफ FIR तक दर्ज करवाई गई थी. सिनेमाहॉल के बाहर भी विरोधियों ने तोड़ फोड़ करने की चेतावनी दे डाली थी. बजरंग दल के सदस्यों ने भी इस फिल्म के टाइटल पर आपत्ति जाहिर की थी. बाद में इस फिल्म का टाइ...

04

शाहरुख खान और काजोल स्टारर फिल्म 'माई नेम इज खान' भी अपनी रिलीज से पहले विवादों में फंस गई थी. लेकिन फिल्म के निर्माता करण जौहर कहां किसी की सुनने वाले थे. फिल्म के टाइटल को लेकर काफी विवाद के बाद भी उन्होंने फिल्म का टाइटल ना बदलने का फैसला किया. फिल्म बिना किसी बदलाव के ही रिलीज हुई और फिल्म को दर्शकों का काफी सपोर्ट मिला. सारे विवाद शाहरुख और काजोल की दमदार एक्टिंग के सामने फीके पड़ ...

05

शाहरुख ने अपने करियर में कई ऐसी फिल्में की हैं, जिनके टाइटल पर रिलीज से पहले खूब विवाद हुआ. शाहरुख खान के होम प्रोडक्शन रेड चिलीस के बैनर तले बनी फिल्म 'बिल्लू' ने काफी आलोचनाए झेली थी. असल में पहले फिल्म का नाम 'बिल्लू बार्बर रखा गया था, लेकिन सैलून और हेयरड्रेसर यूनियन ने मिलकर फिल्म के टाइटल पर खूब बवाल काटा. जिसके बाद मेकर्स ने किसी झंझट में न पड़ते हुए फिल्म के टाइटल में बदलाव कर '...

  • 05

    'माई नेम इज खान' से लेकर 'पठान' तक, कई फिल्मों के टाइटल पर जमकर हुआ विवाद, बॉक्स ऑफिस पर हुआ ये हाल

    शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का इन दिनों जमकर विरोध किया जा रहा है. कुछ हिन्दू संगठन, नेताओं और खुद मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी इस फिल्म के पर आपत्ति जताई है. फिल्म के गाने 'बेशरम रंग' में दीपिका की वेशभूषा पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. कई जगह फिल्म की रिलीज पर भी रोक लगाने की बात सामने आ रही है. लेकिन अब तक मेकर्स की ओर से फिल्म के टाइटल या सीन में बदलाव करने की कोई बात सामने नहीं आई है. लेकिन विवाद अब तक जारी है.

    MORE
    GALLERIES