मुंबई: साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काफी महंगे बजट वाली फिल्में बनती हैं. बॉलीवुड भी इस मामले में पीछे नहीं है. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ , आलिया की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, ‘जुग जुग जियो’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों को बनाने में लंबी लागत लगी है. आईए जानते हैं साल 2022 की मंहगी लागत में बनी फिल्में और चर्चित फिल्मों की मेकिंग में कितने करोड़ खर्च हुए हैं. चलिए देख लेते हैं 400 करोड़ से लेकर 50 करोड़ की बजट वाली फिल्मों की लिस्ट-(फोटो साभार: Poster)
इस कड़ी में सबसे महंगे बजट वाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ है. अयान मुखर्जी की इस फिल्म को बनाने में करीब 410 करोड़ लगे थे. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के लीड रोल वाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ इस साल की सबसे महंगी बॉलीवुड फिल्म है. इस फिल्म का निर्माण करण जौहर, अपूर्व मेहता, नमित मल्होत्रा और अयान ने किया है.
अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर स्टारर फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ 200 करोड़ की लागत से बनी फिल्म है. पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर बनी इस ऐतिहासिक फिल्म से मानुषी छिल्लर ने बॉलीवुड डेब्यू किया है. डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार और मानुषी के अलावा संजय दत्त और सोनू सूद भी अहम किरदार में हैं.
कितनी बड़ी हो गई मोहम्मद शमी की बेटी, साड़ी में तस्वीर हो रही वायरल
कुलदीप यादव के पास इतिहास रचने का मौका, पहले नहीं अब दूसरे स्थान के लिए जंग
Bigg Boss 16: शालीन भनोट ने एक्स वाइफ दलजीत कौर से की थी मारपीट, दर्दनाक है किस्सा, जानें क्यों टूटा रिश्ता?
ये है सबसे सस्ती और दमदार एसयूवी! रिश्तेदार हों या पड़ोंसी, देखते ही करेंगे तारीफ