बॉलीवुड सितारों को लेकर फैंस के बीच अलग ही क्रेज देखने को मिलता है. चाहे सितारों की अपकमिंग फिल्म हो या उनकी लाइफ से जुड़ी कोई भी बात, फैंस अपने फेवरेट सेलेब्स के बारें में वो सब जानना चाहते हैं, जो उनसे संबंधित हो. इसके साथ ही फैंस हमेशा अपने चहेते एक्टर और एक्ट्रेस के असली नाम के बारें में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं. आज इस स्टोरी के जरिए, हम आपको उन फेमस स्टार्स के बारे में बताएंगे, जो अपने असली नाम से नहीं बल्कि अन्य नाम से अपनी पहचान बनाई है. इस लिस्ट में फेमस कवि हरिवंश राय बच्चन के बेटे और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन सहित कुछ ऐसे सितारों के नाम शामिल हैं, जिन्होंने इंड्स्टी में कदम रखने से पहले ही अपने नाम बदल लिए थे. (फोटो साभार: Instagram )
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का डायलॉग ‘हम जहां खड़े होते हैं, लाइन वहीं से शुरू हो जाती है’, सबने सुना होगा. जरा कल्पना करिए अगर यही डायलॉग इंकलाब श्रीवास्तव बोलते तो कैसा लगता. जी हां, हरिवंश राय बच्चन ने अपने सुपुत्र का नाम इंकलाब श्रीवास्तव रखा था, जिसे बॉलीवुड में कदम रखने से पहले बदल कर अमिताभ बच्चन कर दिया गया. (फोटो साभार:amitabhbachchan/Instagram )
80 के दशक के सुपरस्टार थे, अपनी जबरदस्त डांसिंग स्टाइल और एक्शन से दर्शकों का दिल जीतने वाले मिथुन चक्रवर्ती एक ऐसे कलाकार हैं जिनके खूबसूरत चेहरे, दिलकश आवाज और रफ-टफ अंदाज ने कमाल कर दिया था. बॉलीवुड के पहले डिस्को डांसर मिथुन का असली नाम गौरंगा चक्रवर्ती है. (फोटो साभारः Instagram @mithun__chakraborty_)
Amrapali Dubey Nick Name: घर में सब 'पल्लू' कहकर बुलाते हैं आम्रपाली दुबे को, जान लें दिलचस्प वजह
हरियाणा के करनाल में खुला ऐसा जिम, जहां सांड भी करते हैं कसरत, देखें Photos
3 स्मॉल कैप और 1 मिड कैप कंपनी जुलाई में जारी करेगी बोनस शेयर, किया रिकॉर्ड डेट का ऐलान
निरहुआ 'रिक्शावाला' के पास हैं Range Rover- Fortuner जैसी लग्जरी कारें, जानिए दिनेश लाल यादव की कुल संपत्ति