Home / Photo Gallery / entertainment /photogallery anushka sharma glamorous looks after long time samantha ruth prabhu reacted o...

अनुष्का शर्मा लंबे समय बाद ग्लैमरस अवतार में आईं नजर तो सामंथा रुथ प्रभु कह बैठीं-‘ऊ ला ला’

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने काफी समय बाद सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं. एक्ट्रेस के अंदाज को देख उनके मियां विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ-साथ बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सेलेब्स उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं.

01

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) कम ही किसी बॉलीवुड पार्टी या इवेंट में शिरकत करती हैं. एक्ट्रेस या तो अपनी बेटी वमिका के साथ समय बिताते दिखती हैं या फिर क्रिकेटर हस्बैंड विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ उनके टूर पर नजर आती हैं. लेकिन अनुष्का करण जौहर (Karan Johar) के बर्थडे पार्टी में शामिल हुईं और अपने ग्लैमरस अंदाज से खूब तारीफ बटोरी. (फोटो साभार: anushkasharma/Insragram)

02

अनुष्का शर्मा ब्लैक कलर के आउटफिट में बला की खूबसूरत लग रही थीं. अनुष्का के ग्लैमरस अवतार पर विराट कोहली ही नहीं बल्कि कई सेलेब्स ने जमकर तारीफ की. (फोटो साभार: anushkasharma/Insragram)

03

अनुष्का शर्मा के अंदाज को देख करण की पार्टी में पहुंचें तमाम सितारे दंग रह गए. अनुष्का ने अपनी ग्लैमरस तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया तो सोशल मीडिया पर भी फैंस समेत बॉलीवुड फ्रेंड्स खूब तारीफ कर रहे हैं. (फोटो साभार: anushkasharma/Insragram)

04

अनुष्का शर्मा ने पार्टी में जाने से पहले अपने लेटेस्ट फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर कर कैप्शन में लिखा ‘बेडटाइम से 2 घंटे पहले लेकिन ठीक लग रही हूं’. (फोटो साभार: anushkasharma/Insragram)

05

अनुष्का शर्मा की तस्वीर देख खुश हुए विराट कोहली ने लिखा ‘वॉव’ तो सामंथा रुथ प्रभु ने रिएक्ट किया ‘Oooo la la’ . इसके अलावा दीया मिर्जा, रिया कपूर, वाणी कपूर समेत कई सेलेब्स ने तारीफ की. (फोटो साभार: anushkasharma/Insragram)

06

करण जौहर की पार्टी में अनुष्का शर्मा अकेले पहुंची हुईं थी,क्योंकि विराट कोहली आईपीएल मैच खेल रहे हैं. (फोटो साभार: anushkasharma/Insragram)

07

अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ की शूटिंग में बिजी चल रही हैं. (फोटो साभार: anushkasharma/Insragram)

08

अनुष्का शर्मा इंस्टाग्राम पर आए दिन क्रिकेट ट्रेनिंग सेशन की कई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. बता दें फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ क्रिकेट पर आधारित है. (फोटो साभार: anushkasharma/Insragram)

  • 08

    अनुष्का शर्मा लंबे समय बाद ग्लैमरस अवतार में आईं नजर तो सामंथा रुथ प्रभु कह बैठीं-‘ऊ ला ला’

    अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) कम ही किसी बॉलीवुड पार्टी या इवेंट में शिरकत करती हैं. एक्ट्रेस या तो अपनी बेटी वमिका के साथ समय बिताते दिखती हैं या फिर क्रिकेटर हस्बैंड विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ उनके टूर पर नजर आती हैं. लेकिन अनुष्का करण जौहर (Karan Johar) के बर्थडे पार्टी में शामिल हुईं और अपने ग्लैमरस अंदाज से खूब तारीफ बटोरी. (फोटो साभार: anushkasharma/Insragram)

    MORE
    GALLERIES