Home / Photo Gallery / entertainment /photogallery birthday special arjan bajwa was hero of priyanka chopra where is he now pr

Arjan Bajwa B’day: प्रियंका चोपड़ा के हीरो रहे हैं हैंडसम एक्टर अर्जन बाजवा, फिर भी नहीं मिली शोहरत

अर्जन बाजवा (Arjan Bajwa) बॉलीवुड एक्टर हैं जिन्होंने तेलुगू फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. साल 2007 में ‘गुरु’ (Guru) फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले अर्जन अपना 43वां बर्थडे मना रहे हैं. कई अच्छी फिल्में करने वाले अर्जन बॉलीवुड में वह शोहरत हासिल नहीं कर पाए,जिसकी उम्मीद थी.

01

बॉलीवुड एक्टर अर्जन बाजवा (Arjan Bajwa) दिल्ली के पूर्व डिप्टी मेयर रहे एस एस बाजवा के बेटे हैं. 3 सितंबर 1979 में पैदा हुए अर्जन ने साल 2008 में बॉलीवुड-हॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म ‘फैशन’ में काम किया और उनकी एक्टिंग का सराहा भी गया लेकिन उनके फिल्मी करियर को उछाल नहीं मिली. चलिए अर्जन के जन्मदिन पर बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ बातें. (फोटो साभार: iarjanbajwa/Instagram )

02

देश की राजधानी दिल्ली में एक राजनीतिक फैमिली में पैदा हुए अर्जन बाजवा ने एक्टर बनने के बारे में सोचा नहीं था. (फोटो साभार: iarjanbajwa/Instagram )

03

हैंडसम अर्जन बाजवा की पढ़ाई की बात करें तो एक्टर ने एग्रीकल्चर में डिग्री ली है और ताइक्वांडों में ब्लैक बेल्टधारी भी हैं. (फोटो साभार: iarjanbajwa/Instagram )

04

बेहद शानदार पर्सनैलिटी के मालिक अर्जन बाजवा ने मॉडलिंग से अपना करियर शुरू किया. अर्जन कई फैशन शो का हिस्सा रहें और लक्स, गोदरेज समेत कई ब्रांड के विज्ञापन में काम किया. (फोटो साभार: iarjanbajwa/Instagram )

05

अर्जन ने मॉडलिंग करते हुए फिल्मी दुनिया की राह पकड़ी. सबसे पहले तेलुगू फिल्मों से आगाज किया फिर हिंदी, तमिल, पंजाबी फिल्मों में काम किया. (फोटो साभार: iarjanbajwa/Instagram )

06

प्रियंका चोपड़ा के साथ मधुर भंडारकर की फिल्म ‘फैशन’ में प्रियंका चोपड़ा के अपोजिट काम किया तो ऐसा लगा कि बॉलीवुड को एक और हैंडसम एक्टर मिलने वाला है. लेकिन अर्जन का करियर ग्राफ ऊपर नहीं चढ़ पाया. (फोटो साभार: iarjanbajwa/Instagram )

07

ऐसा नहीं है कि अर्जन को फिल्मों नहीं मिली. एक्टर ने ‘सन ऑफ सरदार’, ‘बॉबी जासूस’, ‘रुस्तम’ जैसी शानदार फिल्मों में काम किया लेकिन ज्यादातर सपोर्टिंग किरदार में नजर आए. (फोटो साभार: iarjanbajwa/Instagram )

08

अर्जन ने करीब 24 फिल्मों में काम किया लेकिन बॉलीवुड में ज्यादा नाम नहीं कमा पाए. लंबे ब्रेक के बाद अर्जन एक वेब सीरीज ‘बेस्टसेलर’ में नजर आए थे. (फोटो साभार: iarjanbajwa/Instagram )

  • 08

    Arjan Bajwa B’day: प्रियंका चोपड़ा के हीरो रहे हैं हैंडसम एक्टर अर्जन बाजवा, फिर भी नहीं मिली शोहरत

    बॉलीवुड एक्टर अर्जन बाजवा (Arjan Bajwa) दिल्ली के पूर्व डिप्टी मेयर रहे एस एस बाजवा के बेटे हैं. 3 सितंबर 1979 में पैदा हुए अर्जन ने साल 2008 में बॉलीवुड-हॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म ‘फैशन’ में काम किया और उनकी एक्टिंग का सराहा भी गया लेकिन उनके फिल्मी करियर को उछाल नहीं मिली. चलिए अर्जन के जन्मदिन पर बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ बातें. (फोटो साभार: iarjanbajwa/Instagram )

    MORE
    GALLERIES