Home / Photo Gallery / entertainment /photogallery birthday special madhuri dixit had signed no pregnancy clause before marriage...

Madhuri Dixit B’day: जानिए क्यों ‘खलनायक’ के दौरान माधुरी दीक्षित से डर गए थे डायरेक्टर, बेहद दिलचस्प है किस्सा

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनका चार्म बरसों बीत जाने के बावजूद आज भी बरकरार है. माधुरी ने अपनी एक्टिंग और डांस से कई फिल्मों को सुपरहिट बनाया तो लाखों दिलों पर राज किया. आज भी माधुरी की जबरदस्त फैन फॉलेइंग है.

01

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) 15 मई 1967 में मुंबई में ही पैदा हुई हैं. 55वां जन्मदिन बना रहीं माधुरी को देख यकीन करना मुश्किल है कि वह 55 साल की हैं. बढ़ती उम्र के साथ माधुरी और भी खूबसूरत और ग्रेसफुल होती जा रही हैं. फिल्म इंडस्ट्री की कामयाब एक्ट्रेस के बर्थडे पर बताते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा. (फोटो साभार: madhuridixitnene/Instagram)

02

माधुरी दीक्षित को सुभाष घई (Subhash Ghai) की खोज माना जाता है. माधुरी को फिल्ममेकर-निर्देशक सुभाष घई ने पहली बार कश्मीर में देखा था और उन्हें अपनी फिल्म की हीरोइन बना दिया था. माधुरी के टैलेंट को पर्दे पर लाने में सुभाष की अहम भूमिका थी. (फोटो साभार: madhuridixitnene/Instagram)

03

‘अबोध’ फिल्म से डेब्यू कर ‘तेजाब’, ‘राम लखन’, ‘साजन’, ‘बेटा’, ‘खलनायक’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘देवदास’, ‘दिल तो पागल है’ जैसी कई फिल्मों में माधुरी की अदाकारी ने दर्शकों का जीत लिया था. (फोटो साभार: madhuridixitnene/Instagram)

04

बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार माधुरी दीक्षित की जोड़ी यूं तो अनिल कपूर, ऋषि कपूर के साथ भी अच्छी रही लेकिन संजय दत्त के साथ उनकी जोड़ी को खूब प्यार मिला. इन दोनों ने एक साथ ‘खलनायक’, ‘महात्मा’, ‘साजन’ जैसी फिल्मों में काम किया. (फोटो साभार: madhuridixitnene/Instagram)

05

माधुरी दीक्षित और संजय दत्त की जोड़ी हिट थी तो खबरों की माने तो इसके पीछे इनकी पर्सनल केमिस्ट्री भी थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 90 के दशक में इनके बीच जबरदस्त अफेयर था. (फोटो साभार: madhuridixitnene/Instagram)

06

माधुरी दीक्षित को इसकी वजह से एक ऐसा काम करना पड़ा जो शादीशुदा एक्ट्रेस के लिए तो ठीक था लेकिन शादी से पहले सुनने में कुछ अजीबो गरीब लगता है.टाइम्स की खबर के मुताबिक माधुरी दीक्षित को कुंआरी होते हुए भी नो प्रेग्नेंसी क्लॉज पर सुभाष घई ने साइन करवाया था. (फोटो साभार: madhuridixitnene/Instagram)

07

दरअसल, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त के साथ सुभाष घई फिल्म ‘खलनायक’ बना रहे थे. इनकी नजदीकियों को देख उन्हें अपनी फिल्म को लेकर डर पैदा हो गया था. (फोटो साभार: madhuridixitnene/Instagram)

08

सुभाष घई को डर हो गया था कि कहीं माधुरी ने फिल्म के बीच में ही शादी कर ली या प्रेग्नेंट हो गईं तो उनकी फिल्म अधर में लटक जाएगा, इसीलिए माधुरी से ऐसे कांट्रैक्ट पर साइन करवा लिया और निश्चिंत होकर फिल्म बनाने लगे. (फोटो साभार: madhuridixitnene/Instagram)

09

क्योंकि शूटिंग के दौरान ऐसा कुछ भी होता है तो माधुरी दीक्षित को इसके लिए भारी जुर्माना भरना पड़ता. कहते हैं कि किसी एक्ट्रेस से इस तरह का क्लॉज साइन करवाने वाले सुभाष घई पहले फिल्ममेकर हैं.  (फोटो साभार: madhuridixitnene/Instagram)

10

माधुरी दीक्षित से पहले ना तो किसी हीरोइन से इस तरह का कांट्रैक्ट साइन करवाया  गया था और ना ही बाद में कभी सुनाई दिया. खैर फिल्म  शानदार बनी, रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही. (फोटो साभार: madhuridixitnene/Instagram)

11

माधुरी दीक्षित अपने पति डॉक्टर श्रीराम नेने और दो बेटों के साथ खुशहाल जिंदगी जी रही हैं. बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस को जन्मदिन की बधाई. (madhuridixitnene/Instagram)

  • 11

    Madhuri Dixit B’day: जानिए क्यों ‘खलनायक’ के दौरान माधुरी दीक्षित से डर गए थे डायरेक्टर, बेहद दिलचस्प है किस्सा

    बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) 15 मई 1967 में मुंबई में ही पैदा हुई हैं. 55वां जन्मदिन बना रहीं माधुरी को देख यकीन करना मुश्किल है कि वह 55 साल की हैं. बढ़ती उम्र के साथ माधुरी और भी खूबसूरत और ग्रेसफुल होती जा रही हैं. फिल्म इंडस्ट्री की कामयाब एक्ट्रेस के बर्थडे पर बताते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा. (फोटो साभार: madhuridixitnene/Instagram)

    MORE
    GALLERIES