नेहा धूपिया (Neha Dhupia) ने मिस इंडिया खिताब के 20 साल पूरे कर लिए हैं. मुंबई में हुए फेमिना मिस इंडिया 2022 (Femina Miss India) के फिनाले पर नेहा ने एक बार फिर क्राउन को पहना. इसके बाद नेहा ने इंस्टाग्राम पर अपनी 2002 और लेटेस्ट 2022 की तस्वीर को साझा कर दिल छू लेने वाला नोट लिखा है. (फोटो साभार: nehadhupia/Instagram)
नेहा धूपिया मिस इंडिया खिताब के 20 साल पूरे होने का जश्न मना रही हैं. सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिख कर नेहा ने अपनी जर्नी के बारे में बताया है.नेहा ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा ’20 साल एक फ्लैश की तरह गुजर गए, लेकिन अगर मैं अपनी आंखे बंद करके सोचूं तो मेरे दिल में बस आभार है. (फोटो साभार: nehadhupia/Instagram)
नेहा ने लिखा ’लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि मैं हर उस छोटी लड़की के लिए खड़ी थी जो सपने देखने के लिए कड़ी मेहनत करने की हिम्मत करती है, हर बेटी के लिए जो अपने पैरेंट्स को गर्व करवाने के अलावा कुछ और नहीं चाहती है, हर साथी के लिए जो प्यार और समानता को रिश्ते का आधार बनाते हैं और हर मां के लिए जो अपने सपने को जीना चाहती है'. (फोटो साभार: nehadhupia/Instagram)
‘अब आया वह 15 अगस्त जब घर आ रहे पापा!’, 38 साल बाद घर आएगा शहीद का पार्थिव शरीर, सलामी देंगे CM धामी
PHOTOS: चंडीगढ़ में तेज रफ्तार BMW कार स्कूल की दीवार तोड़ते हुए अंदर घुसी, चालक फरार
Asia CUP 2022: भारत और पाकिस्तान के बीच 3 महीने में 3 भिड़ंत, एशिया कप-टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल भी!
Nayanthara Photo: पहले विदेश की धरती पर लहराया तिरंगा फिर वाइफ नयनतारा के माथे को चूम पति ने लुटाया प्यार