राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) , आशा पारेख (Asha Parekh) स्टारर फिल्म ‘कटी पतंग’ (Kati Patang) 29 जनवरी 1971 में रिलीज हुई थी. आज से 51 बरस पहले इस फिल्म ने करीब 4 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म कितनी सुपरहिट रही होगी. इस फिल्म में प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra), बिंदू (Bindu) जैसे मंझे हुए कलाकार भी थे. इस फिल्म के रिलीज हुए भले ही 51 साल हो गए लेकिन फिल्म के हीरो राजेश खन्ना की अदा और आशा पारेख की बेबसी, आज भी उतनी ही ताजगी के साथ मौजूद है. (फोटो साभार: Film Poster)
शक्ति सामंत अपनी इस फिल्म में राजेश खन्ना के साथ शर्मिला टैगोर को लेना चाहते थे, लेकिन फिल्म की कहानी में एक्ट्रेस को निभाने का रिस्क शर्मिला नहीं लेना चाहती थीं, ऐसे में जब आशा पारेख (Asha Parekh) को शक्ति सामंत ने लीड रोल प्ले करने का ऑफर दिया तो बिना हिचके आशा रिस्क ले लिया था. (फोटो साभार: Movies N Memories)
फिल्म सुप्रसिद्ध उपन्यासकार गुलशन नंदा ने इस फिल्म को लिखा था. इसकी कहानी हॉलीवुड की फिल्म ‘आई मैरिड एक डेड मैन’ (I married a dead Man) से ली गई थी. फिल्म से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा है कि ‘कटी पतंग’ की कहानी एक ऐसी लड़की की है जो कई नाजुक परिस्थितियों में घिरी है. फिल्म के बनने से पहले गुलशन नंदा की लिखी ‘कटी पतंग’ उपन्यास बाजार में आ गया और यह उस समय का सबसे ज्यादा बिकने वाला उपन्यास साबित हुआ था. (फोटो साभार: Film Poster)
Khatron Ke Khiladi 12: कंफर्म कंटेस्टेंट्स और उनकी तस्वीरें- देखिए रुबीना, शिवांगी सहित अन्य की पहली झलक
करण जौहर की बर्थडे पार्टी में लगा बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा, यहां देखें PHOTOS
बाइक और एडवेंचर का है शौक, तो ज़रूर जाएं भारत के इन 5 बेमिसाल रोड ट्रिप्स पर
मंडी में गहरी खाई में गिरी कार; चालक समेत 4 की दर्दनाक मौत, देखें हादसे की तस्वीरें