Shaheed diwas 2022: 23 मार्च का दिन हमारे देश के लिए बेहद अहम दिन है. 23 मार्च 1931 को देश के वीर सपूतों भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फांसी की सजा सुनाई गई थी. ये वो बलिदान है जिसकी वजह से आज हम आजाद हैं. ये तारीख सदा के लिए इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई है. शहीद दिवस के रुप में मनाए जाने वाले इस दिन पर उन फिल्मों और कलाकारों की बात कर लेते हैं, जिन्होंने सिल्वर स्क्रीन पर भगत सिंह का किरदार निभा दर्शकों को भाव विभोर कर दिया. (फोटो साभार: Poster/Instagram)
इस सीरीज में सबसे ताजा तरीन फिल्म विक्की कौशल की फिल्म ‘सरदार ऊधम’है जो पिछले साल 2021 में अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई थी. फिल्म में क्रांतिकारी सरदार ऊधम सिंह के जीवन की प्रमुख घटनाओं पर रोशनी डालती है. इस फिल्म में विक्की कौशल के एक्टिंग की जबरदस्त अदायगी देखने को मिली लेकिन भगत सिंह का रोल निभाने वाले अमोल पाराशर को भी कम प्रशंसा नहीं मिली. दरअसल, सरदार ऊधम, भगत सिंह के व्यक्तित्व से प्रभावित थे और उन्हीं की वजह से आजादी की लड़ाई में कूद पड़े थे. (फोटो साभार: vickykaushal09/Instagram)
राजकुमार संतोषी के निर्देशन में 2002 में बनी फिल्म‘द लीजेंड ऑफ भगत सिंह’ में भगत सिंह की भूमिका अजय देवगन ने निभाई थी. भरी जवानी में देश के लिए शहीद हो जाने वाले भगत सिंह के जीवन पर अधारित इस फिल्म में सुशांत सिंह ने सुखदेव थापर और डी संतोष ने शिवराम राजगुरू की भूमिका निभाई थी. (फोटो साभार:ajaydevgn /Instagram)
साल 2002 में ही बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और फिल्ममेकर धर्मेंद्र ने फिल्म ‘23 मार्च 1931-शहीद’रिलीज की थी. इस फिल्म के डायरेक्टर गुड्डू धनोआ थे और भगत सिंह की भूमिका में धर्मेंद्र के बेटे बॉबी देओल ने निभाई तो चंद्रशेखर के रोल में बड़े भाई सनी देओल थे. सुखदेव की भूमिका में राहुल देव और राजगुरू के रोल में विकी आहूजा ने शानदार काम किया था. (फोटो साभार: Film Poster)
सोनू सूद की पहली फिल्म 31 मई 2002 में ‘शहीद-ए-आजम’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म में सोनू ने भगत सिंह का रोल प्ले कर सबको सकते में डाल दिया था. सोनू ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके दादा भगत सिंह के साथ लाहौर के कॉलेज में पढ़ते थे. फिल्म के प्रोड्यूसर से अधिक जानकारी सोनू को थी, इसलिए पहली ही फिल्म काफी असरदार रही. (फोटो साभार: film poster)
अब बात करते हैं साल 1965 में आई फिल्म ‘शहीद’की. हिंदी सिनेमा में देशभक्ति से ओतप्रोत दिग्गज एक्टर मनोज कुमार की फिल्म शहीद भगत सिंह के जीवन पर आधारित है. भगत सिंह का रोल खुद निभा मनोज कुमार सिनेमाहाल में बैठे दर्शकों को देशभक्ति से भर दिया था. भगत सिंह के बलिदान को देख दर्शकों के रोंगटे खड़े हो गए थे. (फोटो साभार: film poster)
चर्च के गलियारों में पनपा प्यार…शादी करते ही करियर ने पकड़ी रफ्तार…अब भारत को मात देने आया धाकड़ बल्लेबाज
पाकिस्तान के क्रिकेटर ने कप्तान की बेटी से की शादी, दुनिया के कई खिलाड़ी हैं रिश्तेदार, कुछ का हुआ दर्दनाक अंत
अमेरिका में आर्कटिक ब्लास्ट से हालात बदतर, -79 डिग्री ठंड से लॉकडाउन जैसी स्थिति, स्कूल बंद
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट की प्लेइंग XI में 6 नाम तय, बाकी 5 जगह के लिए जबरदस्त टक्कर