स्टार किड्स भी अपने माता-पिता की तरह ग्लैमर की दुनिया में कदम रखते हैं, कुछ सफल हो जाते हैं तो कुछ फ्लॉप. कई ऐसे एक्टर्स हैं जिन्होंनें अपने पैरेंट्स की तर्ज पर एक्टिंग में हाथ आजमाया और सफलता की बुलंदी पर पहुंचे हुए हैं तो कईयों को दर्शकों ने बुरी तरह नकार दिया. आज ऐसे ही स्टार किड्स की बात करते हैं जिन्हें फिल्मी बैकग्राउंड के चलते बड़े बजट की फिल्मों में काम तो आसानी से मिल गया, लेकिन ये अपने माता-पिता की तरह सफलता हासिल नहीं कर सके. सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) , अध्ययन सुमन (Adhyayan Suman) जैसे स्टार किड्स इसी लिस्ट में आते हैं. (फोटो साभार:Instagram )
एक्टर प्रोड्यूसर आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली ने 2015 में फिल्म हीरो से डेब्यू किया. इस फिल्म में सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी थीं. लेकिन स्टार किड्स की ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई. इसके बाद सूरज ने ‘हवा सिंह’, ‘सैटेलाइट शंकर’, ‘टाइम टू डांस’ जैसी कई फिल्मों में काम किया लेकिन अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है. (फोटो साभार: soorajpancholi/Instagram)
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन ने 2018 में फिल्म ‘हाल-ए –दिल’ से डेब्यू किया था. इस फिल्म के कुछ समय बाद ही अध्ययन का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के साथ जुट गया था. इसके बाद भी कई फिल्मों में काम किया लेकिन अभी तक सफलता हाथ नहीं आई है. (फोटो साभार: adhyayansuman/Instagram)
सुपरस्टार जीतेंद्र के बेटे और एकता कपूर के भाई तुषार कपूर एक ऐसे स्टार किड थे जिनसे बॉलीवुड ने काफी उम्मीदें लगा रखी थीं. तुषार कपूर की पहली फिल्म भी सुपरहिट साबित हुई थी, लेकिन इसके बाद उनकी सभी फिल्में एक-एक कर बॉक्स ऑफिस पर पिटने लगीं, जिसके बाद तुषार कपूर ने भी फिल्मों से दूरी बना ली. (फोटो साभार- विरल भयानी)
दिग्गज एक्टर निर्माता फिरोज खान के बेटे फरदीन खान ने ‘प्रेम अगन’ से 1998 में फिल्मी दुनिया में कदम रखा. हैंडसम एक्टर फरदीन की पहली फिल्म को दर्शकों ने पसंद किया लेकिन उसके बाद एक भी हिट फिल्म नहीं दे पाए. लिहाजा इनका नाम भी फ्लॉप स्टार किड्स में जुड़ गया है. . (फोटो साभार:fardeen__khan_actor/Imstagram )
Independence Day 2022: स्वतंत्रता दिवस पर पढ़ें वतन-परस्ती के ये मशहूर शेर
विदेश की सड़कों पर साड़ी में ग्लैमर का जलवा बिखरेती दिखीं 'बाहुबली' एक्ट्रेस तमन्ना, खूबसूरती देख लोग बोले OMG
आयरा खान ने Laal Singh Chaddha को बताया उम्मीदों से भरी फिल्म, बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग शेयर की तस्वीरें
जिस भारतीय स्टॉक मार्केट के 'बिग बुल' थे राकेश झुनझुनवाला उसका क्यों है दुनिया में नाम? जानिए रोचक Facts