मुंबई: साउथ फिल्म इंडस्ट्री बनाम हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को लेकर इस साल खूब बहस चली. ये बहस बॉलीवुड की फिल्मों के लगातार पिटने की वजह से और तेज हुई, लेकिन ऐसा नहीं है कि जो फिल्में साउथ में चले वो हिंदी रीमेक में भी अपना जलवा बरकरार रखें. फ्लॉप फिल्मों का दंश झेल रहे बॉलीवुड में हिट साउथ फिल्मों की रीमेक भी कमाल नहीं दिखा पाई. चलिए बताते हैं उन फ्लॉप फिल्मों के बारे में. (फोटो साभार: Film Poster)
शाहिद कपूर स्टारर फिल्म ‘जर्सी’ से लोगों का काफी उम्मीदें थीं. ये फिल्म 2019 में तेलुगू ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जर्सी’ का हिंदी रीमेक है. जहां साउथ में इस फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया था, वहीं बॉलीवुड में फ्लॉप साबित हुई. 25 करोड़ में बनी तेलुगू फिल्म ‘जर्सी’ ने करीब 51 करोड़ कमाए, जबकि 80 करोड़ में बनी हिंदी रीमेक सिर्फ 27 करोड़ का बिजनेस कर पाई. (फोटो साभार: Film Poster)
ये हैं दुनिया के 7 सबसे विनाशकारी भूकंप, 1 भारत में भी आया था... चिली में तो 10 मिनट तक कांपी थी धरती
हर मैच में गेंदबाजों को कूट लगाया रनों का अंबार, 1 रन से चूके, पछतावे के साथ खत्म हुआ करियर!
Mahasamund News: सरकारी स्कूल के टीचर का अनोखा बर्थ-डे सेलिब्रेशन बना चर्चा, जानें वजह
PM से खिलाड़ी को बाहर करने की मांग, रेप का आरोप, जेल काटकर लौटा, IPL भी खेल चुका