मुंबई. बॉलीवुड एक्टर अरमान कोहली (Armaan Kohli) के आवास पर नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने शनिवार को छापा मारा था. सूत्रों के मुताबिक जब एनसीबी ने अरमान के घर पर छापा मारा, उस समय वह नशे की हालत में थे. एक्टर के घर से 1 ग्राम से अधिक कोकीन जब्त की गई. इसके बाद एनसीबी ने शनिवार को ही उन्हें आधिकारिक तौर पर समन दिया और पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर एनसीबी के जोनल हेडक्वार्टर ले गई थी. (Photo @armaankohliofficial/Instagram)
PHOTO: फेसबुक से दोस्ती, चैटिंग से दिल्लगी, बिहारी छोरे से शादी करने पति को नेपाल छोड़ आ गई पार्वती
रियल लाइफ में हीरो थे बॉलीवुड के विलेन, रुला देगा एक्टर का अंत, मौत के बाद भी 7 साल तक रिलीज होती रहीं फिल्में
PHOTOS : ग्वालियर की बहू बनीं 'बालिका वधू' की ये स्टार, बिलकुल फिल्मी है इनकी लव स्टोरी
5 खतरनाक क्रिकेटर, जिन्होंने मैच हारकर भी जीता दिल, मिले सबसे अधिक मैन ऑफ द मैच खिताब