PHOTOS: चंकी पांडे की मां स्नेहलता पांडे का निधन, अंतिम दर्शन को घर पहुंचे बॉलीवुड कलाकार
बॉलीवुड से एक बुरी खबर है. दिग्गज एक्टर चंकी पांडे (Chunky Panday) की मां स्नेहलता पांडे (Snehlata Panday) का शनिवार को निधन हो गया. कुछ दिन पहले ही दिलीप कुमार का निधन हो गया था.
मुंबई. बॉलीवुड से बहुत बुरी खबर है.दिग्गज एक्टर चंकी पांडे (Chunky Panday) की मां स्नेहलता पांडे (Snehlata Panday) का शनिवार को निधन हो गया. कुछ दिन पहले ही दिलीप कुमार का निधन हो गया था. (Photo @Chunkypanday/Instagram)
2/ 8
खबर के सामने आते ही बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई. लोग अभी दिलीप कुमार के जाने के गम से उबरने की कोशिश कर रहे थे. तब तक एक और बुरी खबर सामने आ गई.
विज्ञापन
3/ 8
खबर मिलते ही बॉलीवुड के कलाकार और चंकी पांडे के मित्र स्नेहलता के मुंबई के बांद्रा स्थित घर पहुंचने लगे.
4/ 8
चंकी के मां के निधन के बारे में विस्तृत जानकारी का इंतजार है. बहुत से बॉलीवुड कलाकार बांद्रा स्थित एक्टर की मां के घर पहुंचकर चंकी का दुख बांटने में लगे हैं.
5/ 8
स्नेहलता पांडे बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की दादी थीं. दादी के दुनिया को अलविदा कहने से वे बहुत दुखी हैं. (File Photo)
विज्ञापन
6/ 8
शोक जताने के लिए स्नेहलता के घर के बाहर उनके परिवार के सदस्य, चंकी पांडे के करीबी मित्र और रिश्तेदार मौजूद दिखाई दिए.
7/ 8
चंकी पांडे की मां की अंतिम यात्रा शुरू हो चुकी है. श्मशान घाट पर पहुंचने के बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
8/ 8
चंकी पांडे अपनी मां की अंतिम यात्रा में बेटे का फर्ज निभाते हुए दिखाई दिए.