नई दिल्लीः आपने मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) को कई रिएलिटी टीवी शोज में जज की भूमिका में देखा होगा. वह हर जगह अपने स्टाइल और हॉट अदाओं से लोगों का मन मोह लेती हैं. हाल में वह एक फोटो के चलते काफी ट्रोल भी हुई थीं, जिसके बाद कई फैंस उनके बचाव में आए थे. इस मशहूर एक्ट्रेस ने पूल से निकलते हुए अपनी कुछ फोटो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है, जिसमें कैमरा उनकी आखों पर फोकस करता समझ आ रहा है. (फोटो साभारः Isntagram @malaikaaroraofficial)
मलाइका अपने फुर्सत के क्षणों का बखूबी इस्तेमाल करना जानती हैं. वह इसमें अपने फैंस को बता रही हैं कि अपने संडे को कैसे इस्तेमाल करना चाहिए. (फोटो साभारः Isntagram @malaikaaroraofficial)
अपनी ग्लैमरस फोटो के साथ यह 47 साल की हॉट एक्ट्रेस अपने फैंस को नए साल की शुभकामनाएं भेज रही हैं. वह काली बिकिनी में बिना मेकअप के बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. (फोटो साभारः Isntagram @malaikaaroraofficial)
वह इस फोटो में अपने हाथों को फैलाए नजर आ रही हैं, जिससे पूल का पानी हवा में उठ गया है. इस खास पल को फोटोग्राफर ने अपने कैमरे में बड़ी खूबसूरती से कैद किया है. एक्ट्रेस ने फोटो के कैप्शन में लिखा है, ‘अलविदा 2020...मैं शानदार 2021 के लिए उम्मीद और प्रार्थना करती हूं...नया साल मुबारक हो.’(फोटो साभारः Isntagram @malaikaaroraofficial)
मलाइका के गोवा में पूल में बिताए समय का अंदाजा आप इस खूबसूरत तस्वीर से लगा सकते हैं. इसमें वह हरी और काली मोनोकिनी में दिख रही हैं. इस फोटो में शरीर पर दिख रहीं पानी की छोटी-छोटी बूंदों में वह और भी हॉट लग रही हैं. (फोटो साभारः Isntagram @malaikaaroraofficial)
वह कहीं भी हों, अपने शानदार लुक्स और हॉट अदाओं से लोगों को दीवाना बना देती हैं. फिर वह किसी शो में हो या फिर पूल में. (फोटो साभारः Isntagram @malaikaaroraofficial)
मलाइका अपने स्टाइल और जबरदस्त फैंशन सेंस के लिए मशहूर हैं. यह बॉलीवुड अदाकारा किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. (फोटो साभारः Isntagram @malaikaaroraofficial)
हाल में मलाइका काफी सुर्खियों में आई थीं, जब सोशल मीडिया के एक तबके ने उनकी एक फोटो में दिख रहे स्ट्रेच मार्क की वजह से उन्हें काफी ट्रोल किया था. (फोटो साभारः Isntagram @malaikaaroraofficial)