जाह्नवी कपूर (janhvi kapoor) ने हाल ही में अपनी छुट्टियों की कुछ थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की हैं. इंस्टाग्राम अकाउंट से तस्वीरें शेयर कर एक्ट्रेस ने इसके कैप्शन में लिखा है- 'वाइल्डफ्लावर वाइल्डफायर'. जान्हवी की शेयर की गई कुछ तस्वीरों में डायरेक्टर शरण शर्मा को भी देखा जा सकता है.
मुंबई. जाह्नवी कपूर (janhvi kapoor) ने हाल ही में अपनी छुट्टियों की कुछ थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की हैं. इंस्टाग्राम अकाउंट से तस्वीरें शेयर कर एक्ट्रेस ने इसके कैप्शन में लिखा है- 'वाइल्डफ्लावर वाइल्डफायर'. जान्हवी की शेयर की गई कुछ तस्वीरों में 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' के डायरेक्टर शरण शर्मा को भी देखा जा सकता है. (Photo @janhvikapoor/Instagram)
धुंधली सी दिख रही पहली फोटो में जाह्नवी कपूर अपने चेहरे को ढंक कर दौड़ती हुई दिखाई दे रही हैं. (Photo @janhvikapoor/Instagram)
इस कलेक्शन की दूसरी इमेज में वे एक रिसॉर्ट जैसी जगह के बाहर चिल करती दिख रही हैं. (Photo @janhvikapoor/Instagram)
एक्ट्रेस के साथ इस फोटो में डायरेक्टर शरण शर्मा और राजकुमार संतोषी की बेटी तनीषा संतोषी भी दिखाई दे रही हैं. (Photo @janhvikapoor/Instagram)
इस फोटो में जाह्नवी सनसेट का नजारा ले रही हैं. भारत में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से पहले जाह्नवी मालदीव में छुट्टियां मनाने गई थीं. (Photo @janhvikapoor/Instagram)
इससे पहले, वे छुट्टियां मनाने गोवा गई थीं और अमेरिका में अपनी बहन खुशी कपूर से भी मुलाकात की थी. (Photo @janhvikapoor/Instagram)
जाह्नवी को हाल ही में हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'रूही' में देखा गया था, जो इस साल की शुरुआत में देश भर में सिनेमाघरों को पूरी क्षमता से संचालित करने की अनुमति मिलने के बाद थिएटर में रिलीज होने वाली पहली बड़ी हिंदी फिल्म थी. (Photo @janhvikapoor/Instagram)
जाह्नवी कपूर आनंद एल राय की फिल्म 'गुड लक जेरी' की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं. उनके पास फिल्ममेकर करण जौहर की 'दोस्ताना 2' भी है. यह उनकी 2008 की फिल्म का सीक्वल है जिसमें प्रियंका चोपड़ा, अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम थे. (Photo @janhvikapoor/Instagram)
जान्हवी के पास करण जौहर की पीरियड ड्रामा 'तख्त' भी है, जिसमें वह करीना कपूर, रणवीर सिंह, अनिल कपूर, विक्की कौशल सहित अन्य कलाकारों के साथ दिखाई देंगी. (Photo @janhvikapoor/Instagram)