मुंबई. पैन इंडिया स्टार प्रभास (Prabhas) की अगली फिल्म का नाम सालार (Salaar) है. इस फिल्म का निर्देशन केजीएफ फेम डायरेक्टर प्रशांत नील (Prashanth Neel) करेंगे.
शुक्रवार को हैदराबाद में फिल्म सालार के मुहूर्त का आयोजन किया गया. प्रशांत नील और विजय किरिगंदुर ने पूजा के साथ मुहूर्त की शुरुआत की.
इस कार्यक्रम में बॉम्बे फिल्म्स के विजय किरगंदुर, रवि बसरू, संगीत निर्देशक, अश्वत्थारायण, उपमुख्यमंत्री और प्रशांत नील की पत्नी भी मौजूद थीं.
जब बॉम्बे फिल्म ने सालार की घोषणा की थी, तो इस फिल्म के लिए बहुभाषी एक्टर प्रभास के चयन का विरोध हुआ था.
इब्राहिम अली खान ने बहन सारा और सैफीना के साथ सेलिब्रेट किया बर्थडे, मां अमृता का छोड़ा घर
पास है यह बाह्यग्रह, पतला वायुमंडल भी है इसमें, क्या होगा इसमें जीवन
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गोकुलधाम में हो रहा है 'लेडीज वॉर', अंजली भाभी ने बताया सच
60 के पार उम्र है तो आपको एफडी पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, इस महीने तक है समय