Home / Photo Gallery / entertainment /prem qaidi star harish kumar one accident ruined the whole career read actor heart wrenchi...

1 हादसे ने बर्बाद कर दिया पूरा करिअर! 15 साल की उम्र में ही बन गए थे लीड एक्टर, दिल दहला देगी पूरी कहानी

Harish kumar Painful Real Story: बॉलीवुड में कई ऐसे कलाकार हैं, जिनका शुरुआती करिअर खूब सुर्खियां में रहा. वे सफल रहे, लेकिन वे अचानक से लाइमलाइट से दूर हो गए. आज हम आपको एक ऐसे ही एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं. इस एक्टर का नाम हरीश कुमार है. वह जब सिर्फ 15 साल के थे, तब से ही बड़े पर्दे पर बतौर लीड एक्टर धमाल मचा दिया था. फिर वह एक बड़े हादसे से शिकार हो गए और फिर उनका पूरा करियर बर्बाद हो गया.

01

नई दिल्ली. 1 अगस्त 1975 को हैदराबाद में जन्मे हरीश कुमार (Harish Kumar) ने महज 4 साल की उम्र में ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था, और सिर्फ 15 साल की ही उम्र में एक लीड एक्टर के रूप में बड़े पर्दे वह छा गए थे. साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक उनकी चर्चाएं होने लगी थी, एक इसी दौरान वह एक बड़े हासदे से शिकार हो गए और फिर उनका पूरा करियर देखते ही देखते बर्बाद हो गया. हरीश ने ...

02

4 साल ही उम्र में उन्होंने साउथ फिल्म से अपने करिअर की शुरुआत की और चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में उन्होंने साल 1979 से 1987 के बीच में लगभग 19 फिल्में कीं. 1990 में तेलुगू में एक फिल्म में बनी, जिनका नाम था 'प्रेमा खैदी (Prema Khaidi)'. इस फिल्म में हरीश लीड एक्टर के रूप में नजर आए, क्योंकि अब वह बड़े हो गए थे और इस फिल्म में साउथ की बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. इस फिल्म के प्रोड्यूसर डी....

03

जी हां, ये वही 'प्रेम कैदी' फिल्म थी, जिससे कपूर खानदार की बेटी करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने बॉलीवुड में कदम रखा था और हरीश के लिए भी यह बॉलीवुड डेब्यू फिल्म थी. करिश्मा और हरीश की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी. रातोंरात दोनों काफी मशहूर हो गए थे. इस फिल्म के बाद तो मानों हरीश की किस्मत ही खुल पड़ी. बॉलीवुड में इसके बाद हरीश कई हिट फिल्मों में काम किया, जिसमें 'कुली नंबर 1' और 'ति...

04

साल 2001 में आई फिल्म इंतकाम के बाद हरीश लाइमलाइट से दूर हो गए थे. दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अचानक मोटापा बढ़ने के कारण उनको काम मिलना बंद हो गया था, क्योंकि मोटापे के कारण उनका पूरा लुक बदल गया था, लेकिन ऐसा उनके साथ क्योंकि हुआ इसकी कोई पुख्ता जानकारी किसी के पास नहीं है, लेकिन यूट्यूब चैनल 'फिल्मी स्टोरीज' की माने तो हरीश की रीढ़ की हड्डी में दर्द होने लगा. उन्हें लगा कि...

05

जब डॉक्टरों को दिखाया गया तो पता चला कि उन्हें बचपन में रीढ़ की हड्डी में जो चोट लगी थी, वही चोट समय के साथ-साथ बढ़ता चला गया और फिर वह स्लिप डिस्क के शिकार हो गए. डॉक्टरों ने उन्हें दवाइयों के साथ-साथ 2 सालों तक काम करने के लिए मना कर दिया था, जिससे उनकी वजन बढ़ती चली गई, हालांकि उन्होंने साल 2011 में फिल्म 'नॉटी एट 40' से वापसी करने की कोशिश की थी. इस फिल्म में भी गोविंदा थे, लेकिन हर...

  • 05

    1 हादसे ने बर्बाद कर दिया पूरा करिअर! 15 साल की उम्र में ही बन गए थे लीड एक्टर, दिल दहला देगी पूरी कहानी

    नई दिल्ली. 1 अगस्त 1975 को हैदराबाद में जन्मे हरीश कुमार (Harish Kumar) ने महज 4 साल की उम्र में ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था, और सिर्फ 15 साल की ही उम्र में एक लीड एक्टर के रूप में बड़े पर्दे वह छा गए थे. साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक उनकी चर्चाएं होने लगी थी, एक इसी दौरान वह एक बड़े हासदे से शिकार हो गए और फिर उनका पूरा करियर देखते ही देखते बर्बाद हो गया. हरीश ने कई फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई है. वह तेलुगू और हिंदी फिल्मों में अपने काम के लिए जाने जाते हैं. उन्हें आज भी 'प्रेम कैदी', 'कुली नंबर 1', 'तिरंगा' और 'प्रेमा खैदी' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. बॉलीवुड में ऐसा नसीब कुछ एक्टर को मिल पाया, जो अपनी पहली फिल्म से ही इंडस्ट्री में छाए, उसमें से एक थे हरीश.

    MORE
    GALLERIES