Home / Photo Gallery / entertainment /priyanka chopra did not want to date nick jonas because of age difference actress froze he...

प्रियंका चोपड़ा ने खोले राज, 1 कारण से नहीं करना चाहती थीं निक जोनास को डेट, बोली 'डर था कि 25 की उम्र में...'

Priyanka Chopra and Nick Jonas age difference: मुंबई. प्रियंका चोपड़ा इन दिनों टॉकिंग पॉइंट बनी हुई हैं. जब से उनका यह बयान सामने आया है कि बॉलीवुड पॉलिटिक्स के कारण उन्हें इंडस्ट्री छोड़नी पड़ी, तब से ही उन्हें लेकर बातें हो रही हैं. बॉलीवुड के साथ उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी कई बातें शेयर की हैं. प्रियंका के अनुसार वे शुरुआत में निक जोनास को डेट करने में डर रही थीं और इसके पीछे उन्होंने बड़ा कारण बताया. जानिए...

01

प्रियंका चोपड़ा ने साल 2018 में निक जोनास से शादी की थी. प्रियंका और निक के बीच दस साल का अंतर है. हाल ही अपने इंटरव्यू में प्रियंका ने निक के साथ अपनी मुलकात और डेटिंग को लेकर विस्तार से बातचीत की.

02

प्रियंका चोपड़ा की हाल ही डैक्स शेफर्ड के साथ बातचीत हुई थी. इस दौरान उनका कहना था कि उन्हें मजबूरी में बॉलीवुड छोड़ना पड़ा था. उनका कहना था कि एक वक्त था जब मुझे साइड लाइन किया जा रहा था. मुझे फिल्में नहीं मिल रही थी. ऐसे में मैं इंडस्ट्री को छोड़ने का मौका तलाश रही थी और इसी कारण हॉलीवुड की ओर रुख कर लिया.

03

हॉलीवुड जाने के बाद प्रियंका के लिए कामयाबी के नए रास्ते खुल गए और उन्हें बॉलीवुड से ज्यादा अच्छा रेस्पॉन्स मिला. प्रियंका इस समय कई बड़े प्रोजेक्ट्स से जुड़ी हुई हैं. दूसरी तरफ उन्हें इंडिया से बाहर अपनी जिंदगी का प्यार यानी निक जोनास भी मिले, जिसके साथ उन्होंने साल 2018 में जोधपुर में शादी की.

04

निक और प्रियंका फेमस सेलेब कपल है और दोनों एक दूसरे के प्रति अक्सर अपना प्यार जाहिर करते रहते हैं. लेकिन जब प्रियंका, निक से पहली बार मिली थीं तो वे उनसे डेट करने के लिए डर रही थीं. इसके पीछे उम्र का 10 साल का अंतर बड़ा कारण था.

05

प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि ​उन्हें बच्चे बेहद पसंद हैं. वे यूनिसेफ के जरिए अक्सर चाइल्ड रिलेटेड प्रोग्राम से जुड़ी रहती हैं. ऐसे में जब लाइफ सैटल करना था तो उनके मन में बच्चों को लेकर भी प्लान था. ऐसे में प्रियंका को डर था कि 25 साल के निक क्या शादी के तुरंत बाद बच्चे के लिए तैयार होंगे.

06

प्रियंका चोपड़ा ने बातचीत में यह भी बताया कि मां के कहने पर उन्होंने 30 साल की उम्र में एग फ्रीज करवा लिए थे. प्रियंका का कहना है कि वे अपनी लाइफ में बहुत खुश हैं और निक जैसा पार्टनर मिलना उनकी खुशकिस्मती है.

07

प्रियंका चोपड़ा के घर आईवीएफ के जरिए साल 2022 में मालती मैरी जोनास आई थीं. निक अपने एक इंटरव्यू में कह चुके हैं कि मालती के साथ टाइम स्पेंड करना उन्हें अच्छा लगता है. अब उनकी जिम्मेदारियों में मालती बेहतर परवरिश भी शामिल है. (सभी फोटोज प्रियंका चोपड़ा इंस्टाग्राम)

  • 07

    प्रियंका चोपड़ा ने खोले राज, 1 कारण से नहीं करना चाहती थीं निक जोनास को डेट, बोली 'डर था कि 25 की उम्र में...'

    प्रियंका चोपड़ा ने साल 2018 में निक जोनास से शादी की थी. प्रियंका और निक के बीच दस साल का अंतर है. हाल ही अपने इंटरव्यू में प्रियंका ने निक के साथ अपनी मुलकात और डेटिंग को लेकर विस्तार से बातचीत की.

    MORE
    GALLERIES