मुंबईः कोरोना काल के बीच इस बार पूरे देश ने दिवाली (Diwali 2020) का जश्न मनाया. बाकी लोगों की तरह इस बार बॉलीवुड सेलेब्स का दिवाली जश्न (Bollywood Celebs Diwali Celebration) भी कोरोना के चलते पहले के मुकाबले फीका रहा. लेकिन सभी ने अपने-अपने तरीके से इस फेस्टिवल को मनाया. अपनी दिवाली पार्टी के लिए मशहूर बॉलीवुड (Bollywood Diwali) में इस बार पार्टी का दौर भी कम ही रहा, ज्यादातर सेलिब्रिटीज ने अपने-अपने घर पर अपनों के साथ इस पर्व को सेलिब्रेट किया. चलिए जानते हैं सेलेब्रिटीज का दिवाली लुक और सेलिब्रेशन कैसा रहा. (photo credit: instagram)
प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपने पति निक जोनास (Nick Jonas) के साथ खास अंदाज में दिवाली सेलिब्रेट की. जहां एक्ट्रेस दिवाली के दिन साड़ी में नजर आईं तो वहीं, निक जोनास भी ब्लैक कलर के सूट में दिखाई दिए. (photo credit: instagram/@priyankachopra)
कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने साड़ी पहने हुए हाथ में दीया लेकर अपनी फोटो शेयर की. पिंक साड़ी में कैटरीना कैफ बेहद खूबसूरत नजर आईं. (photo credit: instagram/@katrinakaif)
सारा अली खान
सारा अली खान ने दिवाली के मौके पर इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है. जिसमें वह पर्पल और गोल्डन कॉम्बिनेशन के सलवार सूट में दिखाई दीं. फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने अपने फैंस को दिवाली की बधाई दी है. वह लिखती हैं- दीपक का प्रकाश हर पल आपके जीवन में, नई रोशनी और खुशी लाए, बस यही है शुभकामना. शुभ दीपावली. (photo credit: instagram/@saraalikhan95)
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह
सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों पति रोहनप्रीत सिंह संग दुबई में हनीमून पीरियड एंजॉय कर रही हैं. शादी के बाद यह नेहा कक्कड़ की पहली दिवाली रही ऐसे में रोहनप्रीत सिंह संग नेहा कक्कड़ ने दिवाली सेलिब्रेशन दुबई में किया. (photo credit: instagram/@nehakakkar)
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने अपने-अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए दिवाली की शुभकामनाएं दीं. दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम से अपनी फोटो शेयर की हैं. जिसमें दोनों ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहे हैं. रणवीर सिंह ने ऑरेंज करल का कुर्ता पहन रखा है. वहीं, दीपिका लाल रंग की साड़ी में नजर आईं.(photo credit: instagram/@deepikapadukone)
नताशा स्टेनकोविक
बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक ने भी हार्दिक पांड्या के साथ शादी के बाद अपनी पहली दिवाली मनाई. लेकिन, इस मौके पर वह अकेली ही रहीं. ऐसे में उनके बेटे जूनियर पांड्या ने उनका खूब साथ निभाया. (photo credit: instagram/@natasastankovic__)
जब घायल बच्ची को देख केंद्रीय मंत्री ने रुकवाया काफिला, मदद की
PICS: रवि दुबे और सरगुन मेहता का ऐसा है आलीशान घर, मुंबई की शाम का दिखता है अद्भुत नजारा
Vastu Tips: कर्ज से मिलेगा छुटकारा और आएगा धन, घर में करें ये जरूरी बदलाव
PICS: पंजाबी एक्ट्रेस Kainaat Arora की अदाओं पर फिदा हैं लोग, दिव्या भारती की हैं चचेरी बहन