प्रॉमिस डे पर लोग एक दूसरे को क्या क्या वादा नहीं करते, जो प्यार करते हैं वो एक दूसरे के लिए जीने मरने की कसमें खाते हैं. ऐसे में बॉलीवुड को भी अपने प्रेमियों यानि दर्शकों के लिए कुछ कसमें-वादे खानी चाहिए.
No More Remix – पिछले एक साल में बॉलीवुड ने लगभग एक दर्जन से ज्यादा पुराने गानों का रीमिक्स किया है. तू चीज़ बड़ी है के साथ हुआ ये सफर ‘तम्मा तम्मा’, ‘गली गली में’, ‘पोस्टर लगवा दो’, ‘आँख मारे’ जैसे गानों तक आ चुका है और ये रुक नहीं रहा है. बॉलीवुड को वादा करना चाहिए कि वो और रीमिक्स बनाने की बजाए कुछ ओरिजनल गाने बनाएगा
सस्ते टिकट - बॉलीवुड को मंहगाई की दोहरी मार पड़ रही है. वो फिल्में महंगी बना रहे हैं और Netflix और Amazon के युग में दर्शक सिनेमाहॉल जा नहीं रहे हैं. ऐसे में निर्माताओं को तो चूना लगता ही है फिल्म देखने गए दो चार दर्शकों की भी पॉकेट में होल होता है. निर्माताओं को चाहिए कि वो मिल कर अपनी फिल्मों का मेकिंग कॉस्ट कम करें ताकि सिनेमाघर भी अपनी डिस्ट्रीब्यूशन कॉस्ट को कम कर सकें
No More Nepotism & Metoo – वैसे तो नेपोटिज्म पर रोक लगाने की मांग करना ऐसा है जैसे एक आदर्श जीवन की परिकल्पना है क्योंकि आप इस गलत या सही नहीं ठहरा सकते. लेकिन नेपोटिज्म की आड़ में अच्छे कलाकारों की मौका छिनना नहीं चाहिए. अगर नेपोटिज्म पर बात नहीं होती तो शायद बाहरी कलाकार जैसे राजकुमार राव, आयुष्मान खुराना, अपारशक्ति खुराना, कृति सैनॉन, कार्तिक आर्यन की दावेदारी को कोई गंभीरता से नहीं लेता. इसके अलावा बॉलीवुड को वादा करना होगा कि वो अपनी इंडस्ट्री को काम करने के लिए एक साफ जगह बनाएंगे. वो इस बात का ध्यान रखेंगे की बॉलीवुड महिलाओं के लिए सुरक्षित काम करने की जगह बने और यौन शोषण की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं
देसी अवेंजर्स – बॉलीवुड को हमारी ओर से एक मुफ्त सलाह. आप एक ऐसी फिल्म बनाइए जिसमें हॉलीवुड की फिल्म एवेंजर्स को टक्कर देने का माद्दा हो. हमारे पास सुपरहीरोज़ की एक फौज है – क्रिश के नेतृत्व में फ्लाइंग जट्ट, चिट्टी रोबोट, Ra.one और भावेश जोशी के साथ एक अच्छी टीम बन सकती है. इसके अलावा हमारे पुलिस वालों की टीम भी एक देसी टीम बना सकती है जिसमें – चुलबुल पांडे, सिंघम, मर्दानी और सिंबा के साथ अक्षय कुमार एंट्री ले सकते हैं. आइडिया पसंद आए तो कहानी के लिए हमें संपर्क कर सकते हैं...
बाप भारत में केंद्रीय मंत्री तो बेटा पाक सेना में बड़ा अफसर, इस जोड़ी को नहीं जानते होंगे आप?
सऊदी के क्राउन प्रिंस जीते हैं लग्जरी लाइफ, एक रात में खर्च कर दिए थे 56 करोड़
Mobiles Bonanza सेल में इन स्मार्टफोन्स पर पाएं बंपर डिस्काउंट, ऐसे करें खरीदारी
SBI का बड़ा ऑफर! आधी कीमत में प्रॉपर्टी खरीदने का दे रहा है मौका