Home / Photo Gallery / entertainment /prostitution allegations leveled on shweta basu prasad stayed in rescue home marriage also...

एक्ट्रेस पर लगे प्रॉस्टिट्यूशन के आरोप, 2 महीने तक रही थीं रेस्क्यू होम में, 8 माह में ही टूट गई शादी

Actress Shweta Basu Prasad: श्वेता बसु प्रसाद ने छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक अपना हुनर दिखा चुकी हैं. साल 2002 में आई फिल्म 'मकड़ी' से उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में बॉलीवुड में डेब्यू किया था, हालांकि इससे पहले वह छोटे पर्दे पर सक्रिय थीं. फिल्म 'मकड़ी' में उनकी दमदार भूमिका के लिए उन्हें बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी मिला था. इसके बाद जैसे-जैसे वह बड़ी होती गईं, वैसे-वैसे मशहूर भी होती चली गईं.

01

नई दिल्ली. एक्ट्रेस श्वेता बसु प्रसाद (Shweta Basu Prasad) का जन्म झारखंड के जमशेदपुर में हुआ था, लेकिन बाद में उनका पूरा परिवार मुंबई आकर बस गया था. श्वेता ने अपने करियर की शुरुआत बहुत ही कम उम्र में कर दी थी. उन्होंने टेलीविजन में शुरुआत की, लेकिन जल्द ही बॉलीवुड में चली गईं. 2002 में उनकी फिल्म की शुरुआत 'मकड़ी' में दोहरी भूमिका के साथ हुई, जिसके लिए उन्हें बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का न...

02

सिल्वर स्क्रीन पर उनकी सफलता के बाद, उन्हें टीवी शो 'कहानी घर घर की' और 'करिश्मा का करिश्मा' के लिए खूब सराहना मिली. 2005 में, उनकी प्रतिभा को फिर से निर्देशक नागेश कुकुनूर ने पहचाना और उन्होंने उन्हें फिल्म 'इकबाल' की पेशकश की, और वह फिल्म में 'खदीजा' की भूमिका के साथ बड़े पर्दे पर छा गईं. उन्होंने 'इकबाल' के लिए '5वें कराची अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह' में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री ...

03

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सब कुछ ठीक चल रहा था कि अचानक सितंबर 2014 में पुलिस की छापेमारी के बाद श्वेता को हैदराबाद के एक होटल से गिरफ्तार किया गया था. उन्हें प्रॉस्टिट्यूशन के आरोप में पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया था, और उन्हें रेस्क्यू होम में भेज दिया गया था, जहां उन्हें दो महीने तक रखा गया था. (फोटो साभारः Instagram @shwetabasuprasad11)

04

हालांकि, उसी साल दिसंबर में, हैदराबाद के मेट्रोपॉलिटन सेशन कोर्ट (नामपल्ली) ने उनके खिलाफ सभी आरोप वापस ले लिए. अपनी रिहाई के बाद, उन्होंने बताया था कि गिरफ्तारी के समय वह संतोषम फिल्म पुरस्कार समारोह में भाग ले रही थीं और आयोजकों द्वारा जिस होटल में उनकी रहने की व्यवस्था की गई थी, उसी में वह रह रही थीं. (फोटो साभारः Instagram @shwetabasuprasad11)

05

श्वेता ने प्रमुख अभिनेत्री 'नंदनी' के रूप में बालाजी टेलीफिल्म्स टेलीविजन श्रृंखला 'चंद्र नंदनी' के साथ अपनी शानदार वापसी की, और उनकी अगली हिंदी फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' थी. (फोटो साभारः Instagram @shwetabasuprasad11)

06

उसके बाद श्वेता अपनी शादी को लेकर भी चर्चा में रहीं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म निर्माता रोहित मित्तल (Rohit Mittal) और श्वेता बसु प्रसाद साल 2017 में सगाई कर अपने रिश्ते को नया नाम दिया था. 2018 में दोनों ने शादी की और 2019 में दोनों फाइनली अलग हो गए. (फोटो साभारः Instagram @shwetabasuprasad11)

07

उनका ये रिश्ता लगभग 8 महीने ही चल पाया था. श्वेता ने अपने रिश्ते में खटास को लेकर श्वेता ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए भी बताया था. उन्होंने दिसंबर 2019 में रोहित से अलग होने की बात जगजाहिर की थी और साथ ही ये भी लिखा था वे तलाक लेने के बाद रोहित की अच्छी दोस्त बनी रहेंगी. (फोटो साभारः Instagram @shwetabasuprasad11)

  • 07

    एक्ट्रेस पर लगे प्रॉस्टिट्यूशन के आरोप, 2 महीने तक रही थीं रेस्क्यू होम में, 8 माह में ही टूट गई शादी

    नई दिल्ली. एक्ट्रेस श्वेता बसु प्रसाद (Shweta Basu Prasad) का जन्म झारखंड के जमशेदपुर में हुआ था, लेकिन बाद में उनका पूरा परिवार मुंबई आकर बस गया था. श्वेता ने अपने करियर की शुरुआत बहुत ही कम उम्र में कर दी थी. उन्होंने टेलीविजन में शुरुआत की, लेकिन जल्द ही बॉलीवुड में चली गईं. 2002 में उनकी फिल्म की शुरुआत 'मकड़ी' में दोहरी भूमिका के साथ हुई, जिसके लिए उन्हें बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी मिला. (फोटो साभारः Instagram @shwetabasuprasad11)

    MORE
    GALLERIES