Home / Photo Gallery / entertainment /puneet issar amrapali gupta to lalita pawar became villains in reel life but suffered imme...

रील लाइफ में बने विलेन, तो रियल लाइफ में पड़ा असर, किसी ने खाए धक्के तो किसी की हुई बेइज्जती

Shocking Story Of Famous Actors: छोटे पर्दे का कोई सीरियरल हो, या फिर बड़े पर्दे की कोई फिल्म, बिना खलनायक के ये सब अधूरी होती है. ऐसे कई कलाकार हैं, जिन्होंने अपने शानदार अभिनय से पर्दे पर इस तरह निगेटिव रोल प्ले किए कि कइयों को तो लोग सच का ही विलेन समझने लगे थे. आज हमारी स्टोरी पर्दे के कुछ उन्हीं चुनिंदा कलाकारों पर आधारित हैं, जिन्हें रील लाइफ में विलेन का रोल प्ले करना रीयल लाइफ में भारी पड़ गया था.

01

नई दिल्ली. सिनेमा मनोरंजन का सबसे बड़ा साधन तो है ही, साथ ही साथ इसे संचार का भी माध्यम माना जाता है. कई टीवी शो और फिल्मों के असर हमारे जीवन पर भी पड़ते हैं. टीवी रामायण में 'प्रभु श्रीराम' का किरदार निभाने वाले अरुण गोवल कई बार कह चुके हैं कि कुछ लोग उन्हें सच का भगवना श्रीराम मान लिए थे. ठीक इसी प्रकार इस टीवी सीरीज में 'रावण' का किरदार प्ले करने वाले रविंद त्रिवेदी को भी लोग सच का रावण समझने लगे थे, और उन्हें तो एक बार एक मंदीर में पुजारियों ने घुसने तक नहीं दिया था. आज हम ऐसे ही कुछ कलाकारों की सच्ची घटना आपके सामने लेकर आए हैं, जिन्हें पर्दे पर विलेन का किरदार निभाना, रियल लाइफ में भारी पड़ गया था. तो आइए, जानते हैं उन कलाकार के बारे में और उनके साथ घटी सच्ची घटनाओं के बारे में...

02

पुनीत इस्सर (Puneet Issar): सबसे पहले शुरुआत करते हैं दिग्गज अभिनेता पुनीत इस्सर से. बता दें, पुनीत इस्सर ने टीवी सीरीज 'महाभारत' में 'दुर्योधन' का किरदार प्ले किया था. एक बार जब वह कपिल शर्मा के मशहूर शो 'द कपिल शर्मा शो' में पहुंचे थे, तो उन्होंने खुलासा कहा था कि एक वक्त कैसे लोगों ने उन्हें सच का दुर्योधन समझ लिया था.

03

इस दौरान, पुनीत इस्सर ने कहा था कि 'महाभारत' के समय में एक मारवाड़ी बिजनेस ने उन्हें, अर्जुन और द्रौपदी का किरदार निभाने वालीं रूपा गांगुली को दावत पर बुलाया था, लेकिन जब सभी दावत पर पहुंचे तो पुनीत को खाना नहीं दिया गया और उनसे पूछने लगे कि तुमने पांडवों पर इतने जुल्म क्यों किए? बात यहीं खत्म नहीं हुई, इसके आगे जब रूपा गांगुली पुनीत से बात कर रही थीं, तब वहां एक आई और रूपा को अपने साथ बुलाकर ले गईं. उस महिला ने रूपा से कहा कि तुम द्रौपदी हो तुम्हें दुष्ट दुर्योधन के साथ नहीं बैठना चाहिए.

04

आम्रपाली गुप्ता (Amrapali Gupta): अब बात करते हैं टीवी सीरियलों में निगेटिव रोल प्ले करने वालीं आम्रपाली गुप्ता की. बता दें, आम्रपाली गुप्ता टीवी शो 'कबूल है' में 'तनवीर' के किरदार से घर-घर मशहूर हुई थीं, जिसमें वह निगेटिव किरदार में थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एक बार खुद आम्रपाली ने मीडिया से बातचीत में बताया था कि एक बार जब वह मंदिर गईं, तो वहां उन्हें देखकर कई लोग उनके साथ फोटो क्लिक करवाने लगे.

05

इसी दौरान, जब फैंस उनके साथ फोटो खिंचवा रहे थे तब वहां मौजूद एक बुजुर्ग महिला ने आम्रपाली को असल जिंदगी में ‘तनवीर’ समझ लिया था, जिसके उन्होंने एक्ट्रेस को जोर से धक्का दे दिया था, जिसके बाद वह गिर गई थीं और उन्हें चोट भी लग गई थी. एक्ट्रेस ने ये भी बताया था कि इस घटना से वह हैरान हो गई थीं, उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि वह कैसे रिएक्ट करें, क्योंकि धक्का देने वाली एक बुजुर्ग महिला थीं.

06

ललिता पवार (Lalita Pawar): 50-60 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस ललिता पवार के बारे में शायद ही कोई ऐसा होगा जो नहीं जानता होगा. वो पुरानी फिल्मों में निगेटिव रोल किया करती थी. कहा जाता है कि हिंदी, मराठी और गुजराती के 700 फिल्मों में उन्होंने काम किया था.

07

ललिता पवार एक ऐसी अभिनेत्री थीं, जिन्होंने अपनी लगभग फिल्मों में सिर्फ निगेटिव किरदार में ही नजर आई थीं. वह इतनी जबरदस्त एक्टिंग करती थीं कि उनकी फिल्में देखकर लगता ही नहीं था की वह अभिनय कर रही हैं. ललिता को भी रियल लाइफ में निगेटिव किरदार की वजह से कई समस्याओं का सामना करना पड़ा था.

  • 07

    रील लाइफ में बने विलेन, तो रियल लाइफ में पड़ा असर, किसी ने खाए धक्के तो किसी की हुई बेइज्जती

    नई दिल्ली. सिनेमा मनोरंजन का सबसे बड़ा साधन तो है ही, साथ ही साथ इसे संचार का भी माध्यम माना जाता है. कई टीवी शो और फिल्मों के असर हमारे जीवन पर भी पड़ते हैं. टीवी रामायण में 'प्रभु श्रीराम' का किरदार निभाने वाले अरुण गोवल कई बार कह चुके हैं कि कुछ लोग उन्हें सच का भगवना श्रीराम मान लिए थे. ठीक इसी प्रकार इस टीवी सीरीज में 'रावण' का किरदार प्ले करने वाले रविंद त्रिवेदी को भी लोग सच का रावण समझने लगे थे, और उन्हें तो एक बार एक मंदीर में पुजारियों ने घुसने तक नहीं दिया था. आज हम ऐसे ही कुछ कलाकारों की सच्ची घटना आपके सामने लेकर आए हैं, जिन्हें पर्दे पर विलेन का किरदार निभाना, रियल लाइफ में भारी पड़ गया था. तो आइए, जानते हैं उन कलाकार के बारे में और उनके साथ घटी सच्ची घटनाओं के बारे में...

    MORE
    GALLERIES