जाह्नवी कपूर-ओरी की खास दोस्त है तनीषा संतोषी, सिद्धार्थ मल्होत्रा हो जाएंगे कन्फ्यूज!
मुंबई. राजकुमार संतोषी (Rajkumar Santoshi) की फिल्म गांधी गोडसे एक युद्ध' (Gandhi-Godse - Ek Yudh) गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर आज रिलीज हो रही है. फिल्म के जरिए उनकी बेटी तनीषा संतोषी (Tanisha Santoshi) बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम कर चुकी तनीषा की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं. दरअसल, उनकी शक्ल हूबहू कियारा आडवाणी (Kiara Advani) से मिलती है, जिसे देखकर एकबारगी सिद्धार्थ मल्होत्रा भी धोखा खा सकते हैं. आप भी देखिए...
तनीषा संतोषी का जन्म निर्देशक राजकुमार संतोषी के घर 1 अगस्त 1998 को हुआ था. मुंबई से शुरुआती शिक्षा लेने के बाद तनीषा ने लंदन से ग्रेजुएशन किया है. तनीषा ने फिल्म और टेलीविजन प्रोडक्शन में डिग्री ली है.
2/ 8
फिल्म 'गांधी गोडसे एक युद्ध' से बॉलीवुड में तनीषा कदम रख रही हैं. तनीषा को भी बचपन से ही मनोरंजन की दुनिया पसंद है. फिल्म में उन्होंने 'सीमा' का किरदार निभाया है और इसे उनके पिता ने ही निर्देशित किया है.
विज्ञापन
3/ 8
फिल्मों में आने से पहले तनीषा ने कई फिल्मों में असिस्टेंट के तौर पर भी काम किया है. इसमें शाहिद कपूर फिल्म 'फटा पोस्टर निकला हीरो' में काम कर चुकी हैं. उन्हें पर्दे के पीछे की बारीकियां पता है.
4/ 8
तनीषा ने पढ़ाई के दौरान कई डॉक्युमेंट्रीज पर भी काम किया है. 2020 में आई फिल्म 'बैड बॉय' में भी वे असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुकी हैं.
5/ 8
इंडस्ट्री में सभी बड़े सितारों के बच्चों के साथ तनीषा की फ्रेंडशिप है. लेकिन खास तौर पर जाह्नवी कपूर के साथ उनका याराना है. जाह्नवी के साथ वे कई बार नजर आ जाती हैं.
विज्ञापन
6/ 8
अपनी खास दोस्त जाह्नवी भी जान छिड़कती हैं. जब तनीषा की बॉलीवुड में एंट्री की बात आई तो जाह्नवी कपूर ने खास तौर पर उनके लिए पोस्ट लिखकर उनका स्वागत किया था.
7/ 8
जाह्नवी के अलावा ओरहान अवतरमानी भी तनीषा के खास दोस्त हैं. ओरी अक्सर तनीषा के फोटोज पर कमेंट करते रहते हैं.
8/ 8
इंटरनेट पर सबसे ज्यादा तनीषा के लुक को लेकर ही चर्चा रहती है. उनकी शक्ल कियारा आडवाणी से काफी मिलती है. कहा जाता है कि उन्हें देखकर सिद्धार्थ मल्होत्रा भी कन्फ्यूज हो सकते हैं. सभी (फोटो साभार: तनीषा संतोषी इंस्टाग्राम)