बी-टाउन में कई ऐसे स्टारकिड हैं, जो अपने फैशन और स्टाइल से लाइमलाइट में बने रहते हैं. कुछ अपने पेरेंट्स के चलते बचपन से ही सुर्खियों में घिरे रहे, जिनमें सुहाना खान (Suhana Khan), जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर, आर्यन खान, इब्राहिम अली खान जैसे नाम शामिल हैं. इन सेलिब्रिटी किड्स पर अक्सर पैपराजी और नेटिजंस की नजर बनी रहती है, लेकिन कुछ ऐसे भी सेलिब्रिटी किड हैं, जिनके बारे में कम ही लोग जानते होंगे. आज हम आपको एक ऐसी ही स्टार किड के बारे में बताने जा रहे हैं-
मुंबईः बॉलीवुड स्टार्स के साथ ही उनके बच्चे भी अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. कोई अपने लुक्स को लेकर तो कोई अपने डेब्यू और फिर अपकमिंग फिल्मों को लेकर चर्चा में रहा. इनमें जाह्नवी कपूर, सारा अली खान, अनन्या पांडे, सुहाना खान, इब्राहिम अली खान (Sara Ali Khan), आर्यन खान, आगस्त्य नंदा को कौन नहीं जानता. ये जहां भी जाते हैं, कैमरे इनके पीछे-पीछे होते हैं. लेकिन, कुछ ऐसे भी स्टारकिड हैं, जो ...
हाल ही में जब अपकमिंग बॉलीवुड फिल्म 'गांधी गोडसे एक युद्ध' (Gandhi-Godse - Ek Yudh) की स्क्रीनिंग रखी गई तो यहां तनीषा ने रेखा के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @viralbhayani)
रेखा के साथ तनीषा की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं, जिन्हें देखने के बाद यूजर उनके बारे में जानने को बेताब लग रहे हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @tanisharsantoshi)
तनीषा का यह वीडियो देखते ही देखते वायरल होने लगा. तनीषा की डेब्यू फिल्म यानी गांधी गोडसे एक युद्ध गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हो चुकी है. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @tanisharsantoshi)
हालांकि, अपनी फिल्म से पहले से ही तनीषा इंडस्ट्री में काम कर रही हैं. उन्होंने इससे पहले फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @tanisharsantoshi)
सोशल मीडिया पर तनीषा की कई तस्वीरें छाई हुई हैं, जिसकी एक वजह बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी से उनके मिलते-जुलते लुक्स भी हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @tanisharsantoshi)
तनीषा की बात करें तो वह लाइमलाइट से दूर ही रही हैं, ऐसे में उनके बारे में कम ही लोग जानते हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @tanisharsantoshi)
लेकिन, आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि वह जाह्नवी कपूर की बहुत अच्छी दोस्त हैं और ओरी से भी उनकी काफी अच्छी फ्रेंडशिप है. तनीषा के डेब्यू पर हाल ही में जाह्नवी ने अपनी खुशी भी जाहिर की थी. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @tanisharsantoshi)
जब परेशान होकर Undertaker के पास पहुंचे Brock Lesnar, छोड़ना चाहते थे WWE, डेडमैन ने दी दिल छू लेने वाली सलाह
IPS Training: पुलिस अफसरों की ट्रेनिंग कहां होती है? LBSNAA के बाद कहां जाते हैं ट्रेनी?
चट्टान-सा मजबूत 'चिनाब ब्रिज', तेज हवा, भूकंप और ब्लास्ट सब बर्दाश्त कर लेगा, दुनिया में सबसे ऊंचा रेलवे पुल