नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों उत्तर प्रदेश के लखनऊ में अपनी आने वाली वेब सीरीज तवायफ की शूटिंग कर रही हैं. यहां राखी एक महीने तक अपनी इस वेब सीरीज के लिए शूटिंग करेंगी. बता दें, राखी की शूटिंग सेट से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.
हर मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखने वालीं राखीं का नाम कई विवादों से भी जुड़ चुका है. वह अपनी पर्सनल लाइफ को भी लेकर काफी चर्चाओं में बनी रहती हैं.
हाल ही में राखी की फिल्म विनाशकाल 27 नवंबर को देशभर में रिलीज हुई है. इस फिल्म को उनके भाई राकेश सावंत ने डायरेक्ट किया है और फिल्म के प्रोड्यूसर नीरज गुप्ता हैं.
राखी जल्द ही खुद का डांस स्कूल खोलने जा रही हैं. राखी का कहना है कि अपनी जिंदगी में जो उन्होंने झेला है, वो देश की कोई और बेटी न झेले.. इस उद्देश्य के साथ वह इस डांस स्कूल को ओपन करने जा रही हैं.