दे दे प्यार दे फेम एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह इन दिनों मालदीव में हैं जहां वो अपनी फैमिली के साथ छुट्टियां बिता रही हैं. (Photo: रकुल प्रीत सिंह के इंस्टाग्राम से)
रकुल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इन दिनों वो अपने इंस्टाग्राम पर अपनी वैकेशन की तस्वीरें शेयर कर रही हैं. (Photo: रकुल प्रीत सिंह के इंस्टाग्राम से)
तस्वीरों में उनका आकर्षक अंदाज देखने को मिल रहा है. इन तस्वीरों को उनके लाखों फैन्स ने लाइक किया है. रकुल की ये तस्वीरें देखकर आपको भी ट्रैवल करने का मन जरूर करने लगेगा. (Photo: रकुल प्रीत सिंह के इंस्टाग्राम से)
रकुल अंडरवॉटर डाइविंग करती भी नजर आ रही हैं. उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन लिखा- पानी के अंदर जाने का अनुभव बेहद खूबसूरत है. पानी के अंदर जाने से मुझे ये एहसास हुआ कि धरती का तीन-चौथाई भाग कितना खूबसूरत है और उसके बारे में हम कितना कम जानते हैं! (Photo: रकुल प्रीत सिंह के इंस्टाग्राम से)
एक तस्वीर में रकुल अपने भाई के साथ भी नजर आ रही हैं. उन्होंने फोटो को एक फनी कैप्शन के साथ पोस्ट किया. रकुल ने लिखा- सनसेट, पूल और साथ में ये फूल! (Photo: रकुल प्रीत सिंह के इंस्टाग्राम से)
रकुल के आने वाले प्रोजेक्ट की बात करें तो वो जल्द ही अमिताभ बच्चन और अजय देवगन के साथ मे डे नाम की फिल्म में नजर आने वाली हैं. (Photo: रकुल प्रीत सिंह के इंस्टाग्राम से)
रकुल जल्द ही इंडियन-2 फिल्म में भी नजर आएंगी. उन्होंने एक कन्नड़ा फिल्म गिल्ली से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी. (Photo: रकुल प्रीत सिंह के इंस्टाग्राम से)
उन्होंने बॉलीवुड में साल 2014 की फिल्म यारियां से डेब्यू किया था. 2019 में आई फिल्म दे दे प्यार दे में उनके अभिनय की काफी तारीफ हुई थी. (Photo: रकुल प्रीत सिंह के इंस्टाग्राम से)
कुछ दिन पहले नारकोटिक्स मामले के चलते रकुल प्रीत सिंह सुर्खियों में बनी हुई थीं. मुंबई में एनसीबी ने पूछताछ के लिए उन्हें तलब भी किया था. (Photo: सोशल मीडिया से)
ICC Test Rankings: ऋषभ पंत ने लगाई लंबी छलांग, मार्नस लाबुशेन ने विराट कोहली को पछाड़ा
PICS: ऐजाज खान सहित ये टीवी सेलेब्स भी अपने पार्टनर को दे चुके हैं प्यार में धोखा
जब PAK में खुफिया ऑपरेशन के दौरान लगभग पकड़े गए थे अजित डोभाल
Sara Ali Khan ने मालदीव्स से शेयर की Bold फोटोज, जबरदस्त Looks पर फैंस फिदा