राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) और मिहिका बजाज (Miheeka Bajaj) हनीमून पर निकले हैं. हाल ही में मिहिका ने बेहद खूबसूरत फोटो (Honeymoon Photo) शेयर की है.
'बाहुबली' के 'भल्लालदेव' यानी अभिनेता राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) ने बीते कुछ महीने पहले ही मिहिका बजाज (Miheeka Bajaj) से शादी की है. वहीं शादी के बाद अब ये दोनों घूमने निकल पड़े हैं. हाल ही में मिहिका ने सोशल मीडिया पर अपने हनीमून की फोटो (Honeymoon Photo) शेयर की है. कोरोना काल में राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज ने करीबियों के बीच शादी की थी. दोनों की ये शादी सोशल मीडिया पर जबरदस...
दरअसल, हाल ही में राणा दग्गुबाती कि पत्नी यानी मिहिका बजाज ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर हनीमून की एक तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में राणा और मिहिका जिस अंदाज में नजर आ रहे हैं, उसके देखकर मालूम होता है कि ये दोनों किसी बीच पर वैकेशन पर गए हैं. इस फोटो में मिहिका मोनोकिनी में दिख रही हैं तो वहीं राणा सिर पर हैट लगाए नजर आ रहे हैं. हालांकि दोनों ने ही ये नहीं रिवील किया है कि वो कहां घूमन...
वहीं इस फोटो को शेयर करते हुए मिहिका ने बेहद क्यूट कैप्शन भी दिया है. उन्होंने लिखा- 'राणा दग्गुबाती की वजह से..'. इस फोटो में दिखाई दे रहा है कि राणा और मिहिका अपने हनीमून को काफी इंजॉय कर रहे हैं. इसके साथ फोटो में इनकी शानदार कैमिस्ट्री भी साफ झलक रही है. (Photo Credit- @ranadaggubati/Instagram)
राणा और मिहिका की ये फोटो लोगों को खूब पसंद आ रही है. इस पर उन्हें फैंस की ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं तो मिल ही रही हैं. इसके साथ ही कई सेलेब्रिटीज भी इस तस्वीर पर मस्ती भरे कमेंट्स करते दिखाई दे रहे हैं. (Photo Credit- @ranadaggubati/Instagram)
बता दें कि राणा और मिहिका ने इसी साल मई महीने में सगाई कर ली थी और इसके बाद बीते अगस्त को इनकी शादी भी हो गई है. इस शादी का आयोजन काफी शानदार था लेकिन बेहद कम ही लोगों थे. @ranadaggubatifc_/Instagram
ये Dosti हम नहीं छोड़ेंगे, आरिफ के बाद अब अफरोज, जानें बड़ी दिलचस्प है सारस से फ्रेंडशिप की कहानी
AC का ये फीचर कमरे को कर देता है मिनटों में कूल, जिनके घर सालों से एसी उन्हें भी कम ही होता है पता!
43 इंच टीवी का टीवी कितनी दूर से देखें, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे गलती, साइज के हिसाब से जान लीजिए दूरी