Home / Photo Gallery / entertainment /ranbir kapoor brahmastra 2 when will be release who will play the role of dev hrithik rosh...

कब रिलीज होगी 'ब्रह्मास्त्र 2'? ऋतिक, रणवीर या यश में से कौन निभाएंगे 'देव' की भूमिका, क्या होगी कहानी?

Ayan Mukherjee Big Disclosure On Brahmastra 2: यह कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म निर्देशक अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन- शिवा' में 2022 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म थी, जो रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन जैसे बड़े सितारों से सजी एक बड़े बजट वाली फिल्म थी. पिछले साल एक तरफ जहां, बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थीं, तो वहीं दूसरी तरफ यह फिल्म सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बनकर उभरी थी, जिसने दुनियाभर में लगभग 431 करोड़ रुपये की चौंका देने वाली कमाई की थी.

01

नई दिल्ली. 9 सितंबर 2022 को जब सिनेमाघरों में अयान मुखर्जी (Ayan Mukherjee) द्वारा निर्देशित फिल्म 'ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन- शिवा (Brahmastra: Part One- Shiva)' रिलीज हुई थी, तो बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी. फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन द्वारा निभाए गए किरदारों की जमकर सराहना हुई और साथ ही इसके दूसरे पार्ट की भी चर्चा शुरू हो गई. बता दें, पहले पार्ट में 'शिवा' की भूमिका में रणबीर कपूर की कहानी दिखाई गई थी, वहीं अब दूसरे पार्ट में 'देव' की कहानी दिखाई जाएगी.

02

दर्शकों के बीच इस फिल्म को लेकर दो सवाल हैं, पहला फिल्म का दूसरा पार्ट कब रिलीज होने वाला है और दूसरा सवाल ये है कि फिल्म में 'देव' की भूमिका कौन एक्टर निभाने वाले हैं? अब, अयान ने News18 से खास बातचीत में इन सवालों के कुछ हद तक जवाब के सादेने का प्रयास किया है. उन्होंने खुलासा किया कि 'ब्रह्मास्त्र: भाग दो- देव' को अगले कुछ वर्षों में दर्शकों के लिए बड़े पर्दे पर रिलीज किया जा सकता है.

03

उन्होंने आगे कहा. 'हम लोग इस पर का कर रहे हैं और इसमें कुछ साल लग सकते हैं. यह दस साल से सौ फीसदी बेहतर है. अगर हम दस साल और लेते हैं, तो कोई भी 'ब्रह्मास्त्र 2' देखने नहीं आएगा. हम इसे उससे बहुत पहले तैयार करने जा रहे हैं.'

04

बहुत सारे नाम- ऋतिक रोशन से लेकर रणवीर सिंह और यश तक, जो देव की भूमिका निभाने की संभावना रखते हैं, लेकिन निर्माताओं की ओर से कोई पुष्टि नहीं हुई है. इस बारे में जब अयान से पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'अभी तक इस सवाल का कोई जवाब नहीं है. हमें इंतजार करना होगा.'

05

अयान ने हाल ही में आयोजित News18 शोशा रील अवार्ड्स में 'ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन- शिवा' के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवॉर्ड जीता. अपने प्यार और जुनून की परियोजना के लिए अपना पहला पुरस्कार जीतने के लिए उत्साहित, वे कहते हैं, 'यह मेरे लिए विशेष है, क्योंकि सच कहा जाए, तो यह एक ऐसी फिल्म नहीं थी जिसके लिए हमें पुरस्कार मिले, लेकिन अब हम लोकप्रिय वोट पा रहे हैं, जो मुझे वास्तव में अच्छा लगता है. पुरस्कार आपको हमेशा अच्छा महसूस कराते हैं. अपने काम के लिए सराहना मिलना अच्छा है.'

06

फिल्म भले ही लगभग एक दशक से बन रही हो, लेकिन वेक अप सिड (2009) के निर्देशक का मानना है कि यह उनके जीवन और करियर का एक अभिन्न हिस्सा रहा है. इसके बारे में बोलते हुए, उन्होंने कहा, 'मैं सात साल से सक्रिय रूप से फिल्म बना रहा हूं और मैंने इसे लिखने में कुछ साल लगाए हैं. हर फिल्म निर्माता अपनी फिल्मों से अपने जीवन को मापता है. ये जवानी है दीवानी 2013 में आई थी जब मैं 29 साल का था और मैं 39 साल का था जब ब्रह्मास्त्र रिलीज हुई थी. इसलिए, यह एक लंबी यात्रा रही है.'

07

News18 शोशा रील अवार्ड्स में अभिनेता अनिल कपूर से अपना पुरस्कार लेते हुए अयान ने दर्शकों को आश्वस्त किया कि वे दूसरे पार्ट के साथ और भी शानदार प्रदर्शन के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि 'फिल्म पर हमारे साथ बने रहने के लिए उन सभी को धन्यवाद. हमने फिल्म बनाने के लिए बहुत प्यार किया है. हमें बहुत प्यार मिला है, लेकिन फिल्म के सामने आने के साथ ही हमें वापस बहुत कुछ सीखने को मिला और मुझे आशा है कि हम वह सब कुछ सीखने और ब्रह्मास्त्र 2 में कुछ बड़ा और बेहतर बनाने में सक्षम हैं.'

  • 07

    कब रिलीज होगी 'ब्रह्मास्त्र 2'? ऋतिक, रणवीर या यश में से कौन निभाएंगे 'देव' की भूमिका, क्या होगी कहानी?

    नई दिल्ली. 9 सितंबर 2022 को जब सिनेमाघरों में अयान मुखर्जी (Ayan Mukherjee) द्वारा निर्देशित फिल्म 'ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन- शिवा (Brahmastra: Part One- Shiva)' रिलीज हुई थी, तो बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी. फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन द्वारा निभाए गए किरदारों की जमकर सराहना हुई और साथ ही इसके दूसरे पार्ट की भी चर्चा शुरू हो गई. बता दें, पहले पार्ट में 'शिवा' की भूमिका में रणबीर कपूर की कहानी दिखाई गई थी, वहीं अब दूसरे पार्ट में 'देव' की कहानी दिखाई जाएगी.

    MORE
    GALLERIES