Rani mukerji Life Style: रानी मुखर्जी ने जब सालों बाद 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' से बड़े पर्दे पर वापसी की, तो दर्शकों को एक बार फिर अपनी चेहती एक्ट्रेस का शानदार अभिनय देखने को मिला. लोग उनकी एक्टिंग के मुरीद हैं. आज यह शानदार एक्ट्रेस शाही जिंदगी जी रही हैं. उनके पास लग्जरी कारों का कलेक्शन है. वे करोड़ों के घर की मालकिन हैं. आप भी रानी मुखर्जी की कुल संपत्ति के बारे में जानकर हैरान रह जाएंगे.
नई दिल्ली: रानी मुखर्जी (Rani mukerji) अपनी पहली फिल्म 'राजा की आएगी बारात' से दर्शकों का दिल जीतती आ रही हैं. आदित्य चोपड़ा से शादी के बाद फिल्मों में उनकी सक्रियता भले कम हो गई हो, पर उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई. वे अपनी नई फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' से भी दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही हैं. वे काफी रॉयल लाइफ जीती हैं. (फोटो साभार: Instagram@_ranimukerji)
रानी ने शौहरत के साथ भरपूर दौलत भी कमाई है. उन्होंने बॉलीवुड के बड़े-बड़े निर्देशकों और अभिनेताओं के साथ काम किया है. वे कभी बॉलीवुड की सबसे रईस एक्ट्रेस की सूची में आती थीं.
45 साल की रानी ने फिल्मों और विज्ञापनों से काफी पैसा कमाया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वे लगभग 13 मिलियन डॉलर की संपत्ति की मालकिन हैं जो करीब 100 करोड़ रुपये के बराबर है.
रानी मुखर्जी फिल्म मेकर आदित्य चोपड़ा के साथ खुशहाल जिंदगी गुजार रही हैं. वे एक बेटी की मां भी हैं. बेटी का नाम अदिरा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस मुंबई में जिस आलीशान घर में रहती हैं, उसकी कीमत करीब 8 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
खबरों की मानें, तो रानी मुखर्जी ने मुंबई के पॉश एरिया में लगभग 7 करोड़ रुपये का एक शानदार अपार्टमेंट खरीदा है.
लग्जरी गाड़ियों की शौकीन रानी मुखर्जी के पास एक से बढ़कर एक कारें हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उनके पास मर्सिडीज बेंज ई क्लास, मर्सिडीज एस क्लास और ऑडी ए8 डब्ल्यू12 जैसी टॉप मॉडल कारें हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है.