Home / Photo Gallery / entertainment /ranveer singh emerges as india most valued celebrity 2022 allu arjun south top deepika pad...

Most Valued Celebrity: 3 फ्लॉप देकर भी रणवीर सिंह हिट, साउथ में 'पुष्पा' का बोलबाला, कौन से नंबर पर हैं दीपिका

मुंबई. साल 2022 में कई सेलेब्स ने अपना जलवा बिखेरा और लोगों के बीच जगह बनाई. कोई फिल्म के कारण तो कोई किसी और कारण से चर्चा का विषय बना. हाल ही 2022 की के मोस्ट वैल्यूड सेलेब्रिटीज की लिस्ट जारी की गई, जिसमें मनोरंजन से लेकर खेल जगत तक की हस्तियां शामिल हैं. इस लिस्ट में सबको सरप्राइज करते हुए रणवीर सिंह ने पहले स्थान पर जगह बनाई है.

01

मोस्ट वैल्यूड सेलेब्रिटीज 2022 की लिस्ट में पहले पायदान पर रणवीर सिंह हैं. वहीं, साउथ सिनेमा में पहला ​स्थाल अल्लू अर्जुन को मिला है. लिस्ट में दीपिका पादुकोण को भी जगह मिली है. देखिए कौन हैं इस लिस्ट में शामिल.

02

रणवीर सिंह के लिए कॅरियर के लिहाज से साल 2022 इतना अच्छा नहीं रहा. रणवीर ने '83', 'जयेशभाई जोरदार' और 'सर्कस' जैसी फ्लॉप फिल्में दीं. लेकिन दूसरी तरफ वे न्यूड फोटोग्राफ और अन्य इवेंट्स को लेकर चर्चा में रहे. क्रोल सेलेब्रिटी ब्रैंड वैल्युएशन रिपोर्ट के अनुसार, रणवीर की ब्रैंड वैल्यू 181.7 मिलियन डॉलर है.

03

साउथ सेलेब्स की बात करें तो टॉप पर 'पुष्पा' यानी अल्लू अर्जुन का बोलबाला है. पिछले साल अल्लू की फिल्म '​पुष्पा' ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और अब वे फिल्म के दूसरे भाग पर काम कर रहे हैं, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. ब्रैंड वैल्यू: 31.4 मिलियन डॉलर

04

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली इस बार फिसलकर दूसरे पायदान पर आ गए हैं. क्रिकेट के साथ ही विराट का विज्ञापन की दुनिया में भी बोलबाला है लेकिन बीते साल उनकी वैल्यू कुछ कम हुई है. ब्रैंड वैल्यू: 176.9 मिलियन डॉलर

05

साल 2022 रश्मिका मंदाना के लिए भी काफी बेहतर रहा. फिल्म 'पुष्पा' की सफलता ने उनके कॅरियर को बूस्ट किया और उनकी ब्रैंड ​वैल्यू भी बढ़ गई. साउथ सिनेमा में अल्लू के बाद वे दूसरे नंबर पर हैं. ब्रैंड वैल्यू: 25.3 मिलियन डॉलर

06

ऑस्कर में हाल ही अपना जलवा बिखेरने वाले राम चरण और दीपिक पादुकोण भी इस लिस्ट में शामिल हैं. दोनों इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. दीपिका ब्रैंड वैल्यू: 82.9 मिलियन डॉलर, राम चरण ब्रैंड वैल्यू: 11.7 मिलियन डॉलर

07

इसके अलावा इस लिस्ट में अक्षय कुमार, समांथा रुथ प्रभु, आलिया भट्ट, महेश बाबू, एमएस धोनी, शाहरुख खान, सचिन तेंदुलकर, ऋतिक रोशन, रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा आदि सितारे भी शामिल हैं.

  • 07

    Most Valued Celebrity: 3 फ्लॉप देकर भी रणवीर सिंह हिट, साउथ में 'पुष्पा' का बोलबाला, कौन से नंबर पर हैं दीपिका

    मोस्ट वैल्यूड सेलेब्रिटीज 2022 की लिस्ट में पहले पायदान पर रणवीर सिंह हैं. वहीं, साउथ सिनेमा में पहला ​स्थाल अल्लू अर्जुन को मिला है. लिस्ट में दीपिका पादुकोण को भी जगह मिली है. देखिए कौन हैं इस लिस्ट में शामिल.

    MORE
    GALLERIES