दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इन दिनों सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) के साथ फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. मंगलवार सुबह दीपिका शूटिंग के लिए अलीबाग निकलीं. लेकिन आज सुबह शूटिंग पर निकलने से पहले रणवीर सिंह, दीपिका से मिलने के लिए पहुंचे. फोटो साभार-विरल भयानी
रणवीर सिंह दक्षिण मुंबई में एक फाइव स्टार होटल में उनसे मिलने के लिए पहुंचे. फोटो साभार-विरल भयानी
इस दौरान एक बार फिर से रणवीर सिंह अपने फैशन सेंस को लेकर चर्चाओं में रहे. रणवीर के आउटफिट ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.फोटो साभार-विरल भयानी
रणवीर ने ब्लैक एंड रेड प्रिंटेड ट्रैक सूट पहना हुआ था, जो काफी डिफेरेंट है. वहीं, दीपिका ने व्हाइट क्रॉप टॉप और ब्लैक लोवर पहना है. दीपिका को छोड़ते वक्त रणवीर ने एक्ट्रेस को किस किया. फोटो साभार-विरल भयानी
दीपिका ने ब्लैक कलर के हाई वेस्ट जॉगर्स पहने थे, जिसके ऊपर उन्होंने वाइट कलर का टैंक टॉप मैच किया था. इसे अदाकारा ने फ्रंट में नॉट में टाई किया था. फोटो साभार-विरल भयानी
पैपराजीज को इस दौरान सह-कलाकार सिद्धांत चतुर्वेदी की तस्वीरें भी मिलीं, जिसमें वह दीपिका के साथ स्पीड बोट में बैठे नजर आ रहे हैं. फोटो साभार-विरल भयानी
Coronavirus Vaccination Drive: देश भर में शुरू हुआ कोरोना का टीकाकरण, तस्वीरों में देखें हाल
IND vs AUS: नटराजन और सुंदर का कमाल, 72 साल बाद भारतीय गेंदबाजों ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
सेना ने दिए संकेत- युद्ध के मैदान में कॉम्बैट स्वार्म ड्रोन लेंगे दुश्मनों से लोहा
पिता से पहले हार्दिक और क्रुणाल के दोस्त थे हिमांशु पंड्या, साबित करती हैं ये चुनिंदा Photos