Raveena Tandon Anil Thadani Love Story: रवीना टंडन और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) 90 के दशक की रोमांटिक जोड़ी बनी थीं. ऑन स्क्रीन इनकी लव एंगल को जितना पसंद किया गया, उतना ही दोनों रियल लाइफ में एक-दूसरे को पसंद करते थे. दोनों की रिलेशनशिप की चर्चे उस दौर में हर न्यूजपेपर और एंटरटेनमेंट शोज का हिस्सा हुआ करती थीं. रवीना और अक्षय ने शादी की भी तैयारी कर ली थी लेकिन निजी वजहों से दोनों अलग हो गए. फिर रवीना की जिंदगी में अनिल थडानी की एंट्री हुई.
अक्षय कुमार से अलग रास्ते पर जाने के बाद रवीना टंडन लाइमलाइट और ग्लैमर से दूर रहीं और अपनी दो गोद ली हुई बेटियों की परवरिश में बिजी हो गईं. इसके साथ ही उन्होंने फिल्म प्रोडक्शन में हाथ आजमाना शुरू किया. (फोटो साभारः Instagram @officialraveenatandon)
प्रोडक्शन की दुनिया में एंट्री करने के बाद रवीना टंडन की मुलाकात उनके 'मैन ऑफ द ड्रीम' अनिल थडानी से हुई. अनिल फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन के बिजनेस में थे. दोनों मीटिंग के लिए मिलते थे और दोनों ने रिश्ते को ज्यादातर प्रोफेशनल रखा था. (फोटो साभारः Instagram @officialraveenatandon)
अनिल थडानी प्रोड्यूसर रोमू सिप्पी की बेटी से नताशा सिप्पी के पति थे. अनिल नताशा से अलग हो चुके थे और अपने जीवन में एक कठिन दौर से गुजर रहे थे. (फोटो साभारः Instagram @officialraveenatandon)
वहीं, अक्षय कुमार से मिले धोखा के बाद रवीना टंडन का भी दिल टूट गया था. अनिल और रवीना का संगम परफेक्ट था और दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था. (फोटो साभारः Instagram @officialraveenatandon)
साल 2003 में, रवीना के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर, अनिल ने रवीना को प्रपोज कर दिया था और रवीना ने भी 'हां' बोलकर प्रपोजल स्वीकार किया. फिर दोनों ने नवंबर 2003 में बहुत ही निजी सेरेमनी में सगाई की. (फोटो साभारः Instagram @officialraveenatandon)
रवीना टंडन और अनिल थडानी ने 22 फरवरी 2004 में उदयपुर पैलेस में रवीना और अनिल की ग्रैंड वेडिंग हुई. रवीना ने अपनी शादी को हर संभव हद तक भव्य बनाया था. उन्होंने शादी के लिए अपनी मां का आउटफिट चुना था. (फोटो साभारः Instagram @officialraveenatandon)
रवीना टंडन ने शादी के जिस आउटफिट को चुना था, वो उनकी मां था जिसे उन्होंने दोबारा से डिजाइन करवाया था. इसे डिजाइनर मानव गंगवानी ने डिजाइन किया था. इसमें सोने के धागे से कढ़ाई की गई थी. (फोटो साभारः Instagram @officialraveenatandon)
रवीना टंडन और अनिल थडानी की शादी को 19 साल से ज्यादा हो गए हैं. दोनों खुशी-खुशी अपनी दोनों बेटियों के साथ समय बिता रहे हैं और अपने काम पर फोकस किए हुए हैं. (फोटो साभारः Instagram @officialraveenatandon)