रज़ा मुराद बॉलीवुड की सेंशेशन रह चुकी ज़ीनत अमान के भाई हैं. रज़ा ने उस दौर के सुपरस्टार रहे राजेश खन्ना के साथ 9 फ़िल्में की हैं. अपनी पहली फिल्म 'नमक हराम' से ही रज़ा दर्शकों की नज़र में आ गए थे. 'नमक हराम' के बारे में एक किस्सा बताते हुए रज़ा ने कहा कि वो उस फिल्म को करते वक्त बहुत डरे हुए थे क्योंकि वो सुपरस्टार अमिताभ और राजेश खन्ना के सामने एक्टिंग कर रहे थे.
फिल्मों में खलनायक का किरदार निभाने वाले रज़ा मुराद, असल ज़िन्दगी में काफी शांत और जिंदादिल इन्सान हैं. अगर उनकी असल ज़िन्दगी और पर्दे पर दिखने वाले रज़ा को देखें तो ये एकदम उलट ही है. साल 1882, 2 मई को उन्होंने समीना रज़ा मुराद के साथ शादी की. हाल में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म्स बाजीराव मस्तानी, फिल्लौरी और पद्मावत जैसी फिल्मों में उनके अंदाज को देखा और सराहा गया.
उल्का गुप्ता ने 4 साल बाद की छोटे पर्दे पर धमाकेदार वापसी, जानिए किस टीवी शो का बनीं हिस्सा
हरियाणा: शव पहुंचते ही विनोद कुमार अमर रहे के नारों से गूंज उठा पूरा गांव, 10 जून को आने वाले थे घर
'Khatron Ke Khiladi 12' में जन्नत जुबैर की एंट्री, 'फुलवा' स्टार अब करेंगी खतरनाक स्टंट!
जब नेशनल हाईवे पर गुस्से में तमतमाए गृहमंत्री; जब विज ने रुकवाए ट्रक कटवाए चालान, देखें तस्वीरें