Reena Roy Statement After Divorce: अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस रहीं रीना रॉय की जिंदगी का हर पन्ना कुछ न कुछ कहता है. बचपन में माता-पिता का अलग होना, फिर बॉलीवुड में दिग्गज अभिनेत्री के रूप में खुद को स्थापित करना और लव लाइफ से मैरिड लाइफ, फिर डिवोर्स होना... रीना ने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे और काफी संघर्ष भी किया.
मीडिया को दिए अपने एक इंटरव्यू में मोहसीन की शादी पर रीना रॉय ने अपना रिएक्शन दिया था. उन्होंने कहा था कि मोहसीन को लेकर उनके दिल में कोई गिला या शिकवा नहीं है. रीना ने मोहसिन को बहुत अच्छा इंसान करार दिया था. रीना ने बताया था कि तलाक के बाद मोहसिन ने दो शादियां की थीं और उनकी तीसरी पत्नी उनका बहुत ख्याल रखती हैं. बता दें, रीना और मोहसीन की एक बेटी हुई थी, जिसका नाम 'जन्नत' रखा गया था, लेकिन जब बेटी की कस्टडी रीना को मिली और वह इंडिया आ गईं तो रीना ने बेटी का नाम 'सनम' रख दिया था. रीना ने इस इंटरव्यू में कहा था कि सनम अपने पिता मोहसीन को बहुत प्यार करती हैं और हमेशा उनके संपर्क में रहती हैं.
एक दूसरे को डेट करने के बाद रीना और मोहसिन ने शादी करने का फैसला लिया और साल 1983 में दोनों ने शादी रचाई. शादी के बाद रीना पाकिस्तान चली गईं, लेकिन ये शादी ज्यादा लंबी चल नहीं पाई और शादी के 7 साल बाद 1990 में रीना और मोहसीन के बीच तलाक हो गया. तलाक के बाद रीना वापस इंडिया आ गईं और उन्होंने फिर किसी से शादी नहीं की, लेकिन मोहसिन ने रीना के बाद दो शादियां कीं.
रीना को तब जोर का झटका लगा था, जब शत्रुघ्न सिन्हा ने बिना रीना को बताए एक्ट्रेस पूनम सिन्हा से शादी रचा ली थी. इस सदमे से उभरने में रीना को काफी वक्त लगा था, और इसी दौरान उनकी जिंदगी में उस दौर के पाकिस्तान के मशहूर क्रिकेटर मोहसिन खान की एंट्री हुई. दोनों ने काफी दिनों तक एक दूसरे डेट किया और इन दोनों की लव स्टोरी भी चर्चा में रही थी.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रीना फिल्म इंडस्ट्री में नई-नई थीं, जब बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शभुघ्न सिन्हा के साथ उनका अफेयर शुरू हुआ था. दोनों ने एक दूसरे को 7 सालों तक डेट किया था. कहा जाता है कि दोनों अपने इस रिश्तों को शादी का नाम देना चाहते थे, लेकिन ऐसा हो सका.
नई दिल्ली. 70 और 80 के दशक में पर्दे पर रीना रॉय (Reena Roy) को देखने के लिए दर्शक बड़ी बेसब्री से इंतजार किया करते थे. कहा तो ये भी जाता है कि रीना के चाहने वाले उन्हें खून से लिखा खत भेजा करते थे. उन्होंने वो स्टारडम देखा है, जो शायद आज की अभिनेत्रियों को नसीब हो पाना जरा मुश्किल है, लेकिन रीना की जिंदगी का एक और कड़वा सच था, जिन्होंने उन्हें काफी निराश भी किया.