Where is Actor Raj Kiran Mahtani : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राज किरण महतानी पिछले 24-25 सालों से लापता हैं. उनके परिवारवालों को आज भी उनकी तलाश है. हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया था उन्हें न्यूयॉर्क में टैक्सी चलाते हुए देखा गया था. बाद में ये भी खबर आई थी कि वह अमेरिका के एक पागलखाने में हैं. हालांकि उनकी बेटी रिशिका महतानी शाह ने इन बातों को झूठा बताया था.
नई दिल्ली. राज किरण महतानी (Raj Kiran Mahtani) एक ऐसे अभिनेता थे, जिन्हें बॉलीवुड में उनके काम के लिए पहचाना जाता था, लेकिन ऐसा क्या हो गया कि वह अचानक से गायब हो गए और पिछले 24-25 सालों से उनका कोई अता पता नहीं है. यहां तक की उनके परिवार वालों को भी उनकी जानकारी नहीं है. तो आइए, आज आपको बॉलीवुड के उस एक्टर की कहानी सुनाते हैं, जो कभी इंडस्ट्री का चमकता सितारा था, लेकिन आज वह सितारा कहां है किसी के पास इसका कोई पक्का जवाब नहीं है. उनके परिवार को भी उनकी तलाश है.
मुंबई में एक सिंधी परिवार में जन्मे राज ने बीआर इशारा की साल 1975 में आई फिल्म 'कागज की नाव' से अपने फिल्म करिअर की शुरुआत की थी और 1980 के दशक में 100 से अधिक फिल्मों में दिखाई देने के बाद अपने करियर की ऊंचाई हासिल की थी. उन्होंने बॉलीवुड के कई हिट सुपरहिट फिल्मों में भी किया. इतना ही नहीं, उन्होंने अपने पूरे करियर के दौरान लीड रोल के साथ-साथ सहायक भूमिकाओं में भी काम करते दिखे.
बता दें, राज की पत्नी का नाम रूपा थी, लेकिन अब उन्होंने दूसरी शादी कर ली है और अब उनका नाम रूपा मशरूवाला हो गया है. इसके अलावा राज की दो बेटियां हैं- रिशिका महतानी और मन्नत महतानी. उनकी बेटी रिशिका अपने पिता के जन्मदिन पर हमेशा अपने इंस्टाग्राम पर उन्हें याद करते हुए एक पोस्ट जरूर करती हैं. शिथिका पेशे से एक ज्लेवरी डिजाइनर हैं, जिनकी हाल ही में शादी भी हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रिशिका और परविरा को उनके पापा राज की आज भी तलाश है. उनका कहना है कि उनके पापा के पागलखाने की होनी खबर गलत.
लेकिन, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ये दावा करती है कि अपने करिअर के बैकसीट लेने के बाद राज किरण गंभीर अवसाद में चले गए थे. बाद में, उन्हें मुंबई के भायखला पागलखाने में भर्ती कराया गया था. वह इंडस्ट्री से गायब हो गए थे और माना जाता था कि वह कई वर्षों तक अमेरिका में वैरागी के रूप में रह रहा थे. वहीं, जून, 2011 में संयुक्त राज्य अमेरिका की यात्रा पर ऋषि कपूर ने लापता अभिनेता के भाई गोबिंद महतानी को फोन किया, जिन्होंने उन्हें बताया कि अभिनेता अटलांटा में एक पागलखाने में थे, जहां वह एक मानसिक बीमारी के कारण रह रहे थे. उन्होंने कोई और विवरण देने से इनकार कर दिया था. वहीं, 2011 में, उनकी बेटी ऋषिका ने एक सार्वजनिक बयान जारी कर राज किरण के अटलांटा में पाए जाने की खबरों का खंडन किया था. उनका कहना था वह और उसका परिवार वर्षों से न्यूयॉर्क पुलिस और निजी जासूसों की सहायता से उसकी तलाश कर रहे थे.
कागज की नाव (1975), शिक्षा (1979), मान अभिमान (1980) और एक नया रिश्ता (1988) जैसी फिल्मों में उन्हें लीड रोल में देखा गया और साथ ही कर्ज (1980), बसेरा (1981), अर्थ (1982), राज तिलक (1984), और वारिस (1988) जैसी फिल्मों में उनकी सहायक भूमिकाओं के लिए उनकी जमकर सराहना की गई. उन्हें अक्सर रोमांटिक और दयालु नायक के रूप में टाइपकास्ट किया जाता था. फिल्म 'कर्ज' से उन्हें जबरदस्त पहचान मिली थी.