Home / Photo Gallery / entertainment /riva arora real age controversies over synthetic growth know vicky kaushal uri fame child ...

उरी... फेम रीवा अरोड़ा ने लिए हैं हार्मोन के इंजेक्शन? रियल में 13 की नहीं हैं एक्ट्रेस, जानें असली उम्र और हाइट

'उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक' और 'मॉम' जैसी फिल्मों के बाद रीवा अरोड़ा ने फिल्म 'छतरीवाली' में काम कर अपनी अदाकार से लोगों का दिल जीत लिया है. फिल्म 'छतरीवाली' में उनकी अदाकारी को भी क्रिटिक्स ने भी खूब सराहा. रीवा की उम्र को लेकर काफी संशय बना हुआ है. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि वह अभी 13 साल की हैं. लेकिन उनका लुक और पर्सनैलिटी देखकर ऐसा नहीं लगता है. इसे लेकर वह विवादों में घिरी रहती हैं.

01

'उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक' में देखने के बाद जब लोगों ने उन्हें देखा, तो हैरान रह गए. वह किसी यंग एक्ट्रेस की तरह दिख रही थी. तब वह लगातार कथित तौर पर सिंथेटिक ग्रोथ हार्मोन इंजेक्ट करने के लिए ट्रोल होने लगीं. (फोटो साभारः Instagram @rivarora_)

02

यहां हम आपको रीवा अरोड़ा की डेथ ऑफ बर्थ, बर्थ प्लेस और रीयल एज बताने जा रहे हैं, जिससे उनकी उम्र का का साफ पता चल सकेगा. सबसे पहले बता देंते हैं, रीवा 13 साल की नहीं हैं. (फोटो साभारः Instagram @rivarora_)

03

बॉलीवुड न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, रीवा अरोड़ा का जन्म 1 फरवरी 2006 को हुआ. इसके मुताबिक वह अभी 17 साल की हो गई हैं. रीवा दिल्ली में पली बढ़ी हैं. (फोटो साभारः Instagram @rivarora_)

04

रीवा अरोड़ा की हाइट को लेकर भी खूब ट्रोल किया गया और कहा गया कि उन्होंने हाइट और शरीर को बड़ा दिखाने के लिए हार्मोंस के इंजेक्शन लिए हैं. रीवा की रियल हाइट 5 फुट 2 इंच है. (फोटो साभारः Instagram @rivarora_)

05

रीवा अरोड़ा के पिता निधन कई साल पहले ही हो गया था. उनके निधन पैर में इन्फेक्शन के कारण हुआ था. रीवा की मां पेशे से वकील हैं और उनकी मैनेजर हैं. उनकी बहन का नाम मुस्कान अरोड़ा है. (फोटो साभारः Instagram @rivarora_)

06

रीवा अरोड़ा कथित तौर पर रिलेशनशिप में हैं. लेकिन इस वक्त वह अपना फोकस एक्टिंग करियर में किए हुए हैं. रीवा ने इम्तियाज अली की 'रॉकस्टार' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. (फोटो साभारः Instagram @rivarora_)

07

इसके अलावा, रीवा अरोड़ा टीवी एड के लिए शूट कर चुकी हैं. रीवा ने बीबा, फ्लिपकार्ट, एलजी समेत कई पॉपुलर ब्रांड्स को एंडोर्स किया है. (फोटो साभारः Instagram @rivarora_)

08

रीवा ने साल 2017 में 'मॉम' में काम किया. साल 2019 में उन्होंने 'उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक' से उन्हें पॉपुलैरिटी मिली. साल 2020 में उन्होंने 'गुंजन सक्सेनाः द कारगिल गर्ल' में जाह्नवी कपूर के बचपन का किरदार निभाया. (फोटो साभारः Instagram @rivarora_)

  • 08

    उरी... फेम रीवा अरोड़ा ने लिए हैं हार्मोन के इंजेक्शन? रियल में 13 की नहीं हैं एक्ट्रेस, जानें असली उम्र और हाइट

    'उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक' में देखने के बाद जब लोगों ने उन्हें देखा, तो हैरान रह गए. वह किसी यंग एक्ट्रेस की तरह दिख रही थी. तब वह लगातार कथित तौर पर सिंथेटिक ग्रोथ हार्मोन इंजेक्ट करने के लिए ट्रोल होने लगीं. (फोटो साभारः Instagram @rivarora_)

    MORE
    GALLERIES