एक्ट्रेस रिया सेन (Riya Sen) आज अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं. उनका जन्म 24 जनवरी, साल 1981 को पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुआ था. रिया सेन अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दे चुकी हैं, हालांकि अब वह हिंदी फिल्मों में कम नजर आती हैं लेकिन बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में वो एक्टिव हैं. आखिरी बार 2013 में 'रब्बा मैं क्या करूं' उनकी हिंदी फिल्म रिलीज हुई थी. रिया सेन की मां मूनमून से काफी बड़ी स्टार रह चुकी हैं. उनकी बहन राइमा सेन भी जानी मानी एक्ट्रेस हैं. एक्टिंग विरासत में मिलने के बाद भी रिया सेन अक्सर कंट्रोवर्सी का हिस्सा रही हैं. (फोटो साभारः @riyasendv/Instagram)
इतना ही नहीं, रिया सेन के ऊपर रागिनी MMS रिटर्न के सेट पर अपने को-स्टार के कपड़े उतारने के आरोप लगे थे. एक्टर निशांत मलकानी ने रिया सेन पर आरोप लगाया था कि जब वो रिया सेन के साथ एक इंटीमेट सीन सूट कर रहे थे और उसी दौरान रिया ने कैमरे के सामने उनकी लोअर ये कहते हुए नीचे खींच दिया कि ऐसा करने से महिलाएं उन्हे पसंद करेंगी. निशांत मल्कानी के मुताबिक, रिया सेन ने उनकी मर्जी के बिना कपड़े उतारे थे.(फोटो साभारः @riyasendv/Instagram)
साल 2016 में रिया सेन एक पार्टी में काफी वाइल्ड अंदाज में नजर आई थीं. इसमें वो एक लड़की को किस करती दिख रहीं थी. साथ ही वो दूसरे लड़कों के साथ भी अश्लील अंदाज में फोटो खिंचवा रहीं थी. आज रिया सेन के बर्थडे पर उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसे उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. (फोटो साभारः @riyasendv/Instagram)
Khatron Ke Khiladi 12: कंफर्म कंटेस्टेंट्स और उनकी तस्वीरें- देखिए रुबीना, शिवांगी सहित अन्य की पहली झलक
करण जौहर की बर्थडे पार्टी में लगा बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा, यहां देखें PHOTOS
बाइक और एडवेंचर का है शौक, तो ज़रूर जाएं भारत के इन 5 बेमिसाल रोड ट्रिप्स पर
मंडी में गहरी खाई में गिरी कार; चालक समेत 4 की दर्दनाक मौत, देखें हादसे की तस्वीरें