Home / Photo Gallery / entertainment /salma agha british singer pakistani origin actress married at 16 years got chance in bolly...

सिंगर बनने आई थीं, इत्तेफाक से मिली फिल्म, पर्दे पर जार-जार रोईं, नई तस्वीरें उड़ा देंगी होश

‘निकाह’ (Nikaah) फिल्म की एक्ट्रेस सलमा आगा (Salma Agha) सिर्फ एक्टिंग ही नहीं बल्कि जब अपनी आवाज की वजह से छा गई थीं. खूबसूरत आंखों वाली हसीना ने जब गाया ‘दिल के अरमां आंसुओं में बह गए’, यकीन मानिए सिनेमाघरों में बैठे दर्शकों आंसुओं से सराबोर हो गए थे. 41 साल बाद उस हसीना को देख दंग रह जाएंगे आप.

01

मुंबई: साल 1982 में आई फिल्म ‘निकाह’ (Nikaah) हिंदी सिनेमा की चर्चित फिल्मों में से एक है. 41 साल पहले जब फिल्म रिलीज हुई थी तो अपनी अनोखी आवाज और अदाकारी से दर्शकों के दिलों पर सलमा आगा (Salma Agha) छा गईं. सलमा ने फिल्म में नीलोफर नामक लड़की का रोल प्ले किया था. राज बब्बर उनके प्रेमी हैदर और दीपक पाराशर ने शौहर वसीम का रोल प्ले किया था. ‘तलाक’ जैसे संजीदा विषय पर बनी इस फिल्म ने लोगों...

02

पाकिस्तान में पैदा हुईं ब्रिटिश नागरिक सलमा आगा को फिल्म ‘निकाह’ इत्तेफाक से मिली थी. दरअसल सलमा नौशाद साहब के घर एक गाने के सिलसिले में पहुंचीं थीं, यहीं उनकी उनकी मुलाकात बी आर चोपड़ा से हुई थी. (फोटो साभार: sallmagulagha/Instagram)

03

बी आर चोपड़ा उन दिनों ‘तलाक तलाक तलाक’ नामक फिल्म बना रहे थे. चोपड़ा साहब को सलमा की आवाज और अंदाज इस कदर भाया कि उन्हें वहीं फिल्म का ऑफर दे दिया. (फोटो साभार: sallmagulagha/Instagram)

04

जब ये फिल्म के टाइटिल को लेकर बी आर चोपड़ा के एक मुस्लिम दोस्त ने इसकी संजीदगी बताई तो नाम बदल कर ‘निकाह’ कर दिया. हालांकि फिल्म रिलीज के वक्त भी काफी हंगामा हुआ लेकिन दर्शकों ने फिल्म को हाथों हाथ लिया. सलमा आगा को पर्दे पर जार-जार रोते देख दर्शकों की आह निकल गई. (फोटो साभार: sallmagulagha/Instagram)

05

सलमा आगा की अगली फिल्म ‘कसम पैदा करने वाली की’ भी काफी हिट रही. ‘सलमा’, ‘पति पत्नी और तवायफ’, ‘ऊंचे लोग’, ‘जंगल की बेटी’ जैसी कई शानदार फिल्मों में काम भी किया और अपनी फिल्मों में गाना भी गाया. ‘निकाह’ और ‘कसम पैदा करने वाली की’ फिल्म के लिए फिल्मफेयर बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर के लिए नॉमिनेट हुईं, निकाह के लिए अवॉर्ड भी जीता. (फोटो साभार: sallmagulagha/Instagram)

06

सलमा आगा आज की खूबसूरती आज भी बरकरार है. 66 साल की एक्ट्रेस फिट हैं और स्टाइलिश जिंदगी जी रही हैं. (फोटो साभार: sallmagulagha/Instagram)

07

सलमा आगा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने तीन शादी की. पहले शौहर जावेद शेख रहे,जब रिश्ता टूटा तो दूसरी शादी रहमत खान से रचाई, लेकिन ये रिश्ता भी चल नहीं पाया फिर तीसरी शादी मंजर शाह से की. सलमा एक बेटी और बेटे की मां हैं. (फोटो साभार: sallmagulagha/Instagram)

08

सलमा आगा फिल्मों में भले ही एक्टिव नहीं हैं लेकिन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर खूब रील शेयर करती रहती हैं. सलमा के 104 K फॉलोवर्स हैं. (फोटो साभार: sallmagulagha/Instagram)

  • 08

    सिंगर बनने आई थीं, इत्तेफाक से मिली फिल्म, पर्दे पर जार-जार रोईं, नई तस्वीरें उड़ा देंगी होश

    मुंबई: साल 1982 में आई फिल्म ‘निकाह’ (Nikaah) हिंदी सिनेमा की चर्चित फिल्मों में से एक है. 41 साल पहले जब फिल्म रिलीज हुई थी तो अपनी अनोखी आवाज और अदाकारी से दर्शकों के दिलों पर सलमा आगा (Salma Agha) छा गईं. सलमा ने फिल्म में नीलोफर नामक लड़की का रोल प्ले किया था. राज बब्बर उनके प्रेमी हैदर और दीपक पाराशर ने शौहर वसीम का रोल प्ले किया था. ‘तलाक’ जैसे संजीदा विषय पर बनी इस फिल्म ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया था. चलिए जानते हैं अब नीलोफर यानी सलमा कहां हैं और अब कैसी दिखती हैं. (फोटो साभार: film poster)

    MORE
    GALLERIES