Home / Photo Gallery / entertainment /salman khan birthday photos aayush sharma celebrated aayat sharma bash sonakshi sinha weig...

आयुष शर्मा ने तोड़ा सलमान खान के बर्थडे थीम का रूल, सोनाक्षी सिन्हा ने फिर घटाया वजन! फोटोज देख उड़ेंगे होश

Salman Khan Birthday Photos: सलमान खान का आज जन्मदिन है. बीती रात उनके बर्थडे को सेलिब्रेट किया गया. सलमान के साथ उनकी भांजी आयत शर्मा का भी आज बर्थडे है. सलमान के साथ-साथ आयत का बर्थडे सेलिब्रेट किया गया. उनके बर्थडे पार्टी में बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़ी कई हस्तियां शामिल हुईं. सलमान ने बर्थडे पार्टी के लिए ब्लैक थीम को चुना था.

01

सलमान खान और आयत के बर्थेडे पार्टी की थीम को ध्यान रखते हुए सभी सेलेब्स ब्लैक आउटफिट में पहुंचे. ब्लैक आउटफिट में एक्ट्रेस और एक्टर्स बेहद सुंदर और हैंडसम दिखे. (फोटो साभारः विरल भयानी)

02

लेकिन सलमान खान की ब्लैक थीम बर्थडे पार्टी के नियम का उल्लंघन खुद उनके जीजा आयुष शर्मा ने किया. वह मल्टीकलर जैकेट, ग्रे टीशर्ट और जींस में पार्टी में पहुंचे. हालांकि उनके साथ अर्पित ब्लैक प्रिंट वाले आउटफिट को कैरी किया. (फोटो साभारः विरल भयानी)

03

सलमान खान की बर्थडे पार्टी में उनकी रुमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी ब्लैक आउटफिट में पहुंची. इसमें वह बेहद सुंदर दिखीं. (फोटो साभारः विरल भयानी)

04

'दृश्यम 2' की एक्ट्रेस तब्बू भी सलमान खान की बर्थडे पार्टी में शामिल हुईं. पार्टी में वह भी ब्लैक ड्रेस में पहुंची. तब्बू हमेशा की तरह खूबसूरत दिखीं. (फोटो साभारः विरल भयानी)

05

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में काम करने वाली पूजा हेगड़े व्हाइट टॉप और ब्लू जींस में पहुंची. (फोटो साभारः विरल भयानी)

06

सिद्धांत चतुर्वेदी ब्लैक टी-शर्ट, जैकेट और जींस में सलमान खान की पार्टी में शामिल हुए. सलमान के बर्थडे पार्टी को सिद्धांत ने खूब एन्जॉय किया. (फोटो साभारः विरल भयानी)

07

पुलकित सम्राट गर्लफ्रेंड कृति खरबंदा के साथ पार्टी में शामिल हुए. पुलकित ब्लैक आउटफिट में जबकि कृति व्हाइट ड्रेस में पहुंची. (फोटो साभारः विरल भयानी)

08

हालांकि, सलमान खान की बर्थडे पार्टी में सोनाक्षी सिन्हा ने लोगों का ध्यान खींचा. वह पहले से ज्यादा फिट लग रही थीं. उनकी इस तस्वीर को देखकर लगता है कि उन्होंने अपना वजन फिर कम किया है. हाल में रिलीज हुईं उनकी 'डबल एक्सएल' में वह फैट दिखीं थीं. (फोटो साभारः विरल भयानी)

09

सलमान खान की बर्थडे पार्टी में भाग्यश्री के बेटे और एक्टर अभिमन्यु दसानी भी शामिल हुए. वह भी बर्थडे थीम पर बेस्ड आउटफिट में पहुंचे. (फोटो साभारः विरल भयानी)

  • 09

    आयुष शर्मा ने तोड़ा सलमान खान के बर्थडे थीम का रूल, सोनाक्षी सिन्हा ने फिर घटाया वजन! फोटोज देख उड़ेंगे होश

    सलमान खान और आयत के बर्थेडे पार्टी की थीम को ध्यान रखते हुए सभी सेलेब्स ब्लैक आउटफिट में पहुंचे. ब्लैक आउटफिट में एक्ट्रेस और एक्टर्स बेहद सुंदर और हैंडसम दिखे. (फोटो साभारः विरल भयानी)

    MORE
    GALLERIES