Salman Khan Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान भी बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचाने को तैयार हैं. अभिनेता अंतिम बार 'अंतिम' में नजर आए थे, जो 2021 में रिलीज हुई थी. हालांकि, इस फिल्म में वह लीड रोल में नहीं थे. वहीं 2022 में उनकी कोई फिल्म नहीं आई. अब 'किसी का भाई किसी की जान' बनकर सलमान सिनेमाघरों में फिर दस्तक देने वाले हैं.
मुंबईः सलमान खान (Salman Khan) की अपकमिंग फिल्म हो और उसकी चर्चा ना हो ऐसा कैसे हो सकता है. इन दिनों 'भाईजान' यानी सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसके साथ सलमान लंबे समय बाद बॉक्स ऑफिस पर वापसी कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके पूजा हेगड़े से लेकर शहनाज गिल, राघव जुयाल, पलक तिवारी जैसे स्टार्स भी हैं, जिसके चलते यह फिल्म शुरू से ही चर्चा में है. लेकिन, अब सवाल ये है कि बॉक्स ऑफिस पर इसका क्या हाल होने वाला है, क्योंकि पिछले दिनों ऐसी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फुस्स हो गईं, जिनसे दर्शकों को खासी उम्मीदें थीं.
कहा जा रहा है कि 'किसी का भाई किसी की जान' बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा सकती है और सलमान खान के करियर को भी नया मोड़ दे सकती है और इसके पीछे 5 बड़ी वजहें हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @beingsalmankhan)
पहली वजह तो ये कि सलमान भी शाहरुख की तरह इस फिल्म के साथ जबरदस्त और धमाकेदार वापसी भी कर रहे हैं. ऐसे में फैंस को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @beingsalmankhan)
दूसरा कारण यह है कि जिस तरह पठान में शाहरुख जबरदस्त एक्शन करते दिखे थे, 'किसी का भाई किसी की जान' में सलमान भी फैंस के लिए एक्शन और ढेर सारा मसाला लेकर आ रहे हैं. दर्शक भी इसी तरह की फिल्में देख रहे हैं. ऐसे में उम्मीद है कि फिल्म दर्शकों को निराश नहीं करेगी. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @beingsalmankhan)
तीसरी और सबसे बड़ी वजह कि सलमान खान की हर फिल्म की तरह ये एक फैमिली फिल्म है, जिसे कोई भी अपने परिवार के साथ आसानी से देख सकता है. इस फिल्म में किसी तरह के आपत्तिजनक सीन हैं. फिल्म को हिट बताए जाने की ये भी एक वजह है. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @beingsalmankhan)
चौथा कारण है कि इस फिल्म में साउथ सिनेमा का मसाला भी एड किया गया है. सालों बाद साउथ एक्टर वेंकटेश किसी हिंदी फिल्म में काम करते दिखाई देंगे. वहीं फिल्म में राम चरण की झलक देखने को भी मिलने वाली है. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @beingsalmankhan)
पांचवी और आखिरी वजह है ईद. सलमान खान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अधिकतर फिल्में ईद पर ही रिलीज हुई हैं, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि ये फिल्म भी खास कमाल करती नजर आएगी. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @beingsalmankhan)
बता दें, सलमान खान की ये मल्टी स्टारर फिल्म 21 अप्रैल को यानी ईद के मौके पर रिलीज हो रही है. ऐसे में दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर खलबली मची हुई है. वैसे तो सभी को इस फिल्म से खासी उम्मीदें हैं, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई करती है, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @beingsalmankhan)