Whom does Salman Khan follow on Instagram: बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान फिल्मों के साथ-साथ सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन अपनी लेटेस्ट तस्वीरें और अपना लेटेस्ट वीडियो शेयर करते रहते हैं, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि इंस्टाग्राम पर सलमान के करोड़ों फॉलोअर्स हैं.
नई दिल्ली. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की दुनियाभर में गजब की फैन फॉलोइंग है. भाईजान की चाहने वालों की कमी नहीं है, इसलिए तो उनकी फिल्मों का इंतजार उनके फैंस को बड़ी बेसब्री से रहता है. सलमान भी अपने फैंस पर दिल खोलकर प्यार लुटाते हैं. वह सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैंस के साथ हमेशा जुड़े रहते हैं.
सलमान आए दिन अपने इंस्टा अकाउंट के जरिए अपने फैंस को अपना अपडेट देते रहते हैं और हमेशा अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं. आपको ये जानकर काफी हैरानी हो सकती है कि इंस्टा पर भाईजान को लगभग 6 करोड़ लोग फॉलो करते हैं, जो आंकड़ों के हिसाब से बहुत ज्यादा है.
लेकिन, क्या आप जानते हैं कि सलमान खान अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किन-किन लोगों को फॉलो करते हैं? नहीं न, तो चलिए आज आपको बताते हैं उनके नाम. दरअसल, जब हमने सलमान के इंस्टा अकाउंट को खंगाला तो देखा कि भाईजान कुल 36 लोगों को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं, जिनमें कुछ उनके खास दोस्त हैं और कुछ उनके परिवार के सदस्य. तो आइए, हम आपको उन 36 लोगों के नाम बताते हैं.
सलमान खान जिन 36 लोगों को फॉलो करते हैं, उनके नाम हैं- सबसे पहले नंबर पर हैं कैटरीना कैफ, दूसरे नंबर पर जैकलीन फर्नांडीस, तीसरे नंबर पर प्रोड्यूसर राजीव राय है, चौथे नंबर पर nfinity Platter, फिर साउदी एडवाइजर तुर्की अललशिख, Being Human Clothing, BollyCoin, अयान अग्निहोत्री, अलिजेह अग्निहोत्री, अरहान खान, निर्वाण खान, निर्वाण खान, frshgrooming.
इनके अलावा इस लिस्ट में ये नाम भी शामिल हैं- फज्जा, राजेश राय, Being Strong Fitness Equipment, शेरा, हुसैन दलाल, प्रशांत गुंजालकर, कमाल खान, जोर्डी पटेल, संगीता बिजलानी, डेजी शाह, सूरज पंचोली, निकेतन मधोक, जहीर इकबाल, अभिराज मीनावाला, साजन सिंह, वालुश्चा डी सूसा, आयुष शर्मा, अतुल अग्निहोत्री, अर्पिता खान शर्मा, सोहेल खान, अरबाज खान,, Renaye's bakesale, यूलिया वी वंतूर और इसाबेल कैफ.