6 Upcoming Films: अगला महीना फुल टू एंटरटेनमेंट होने वाला है, क्योंकि अप्रैल में ही बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' रिलीज होने वाली है, और साथ 5 और फिल्में भी अगले महीने रिलीज होने को तैयार हैं, तो चलिए आपको उन फिल्मों के बारे में भी बताते हैं.
नई दिल्ली. बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान (Salman Khan) के चाहने वालों को जिस घड़ी का इंतजार था, आखिरकार अब वो जल्द आने वाला है, जी हां अगले महीने ईद के मौके पर भाईजान सभी को ईदी देने आ रहे हैं, क्योंकि उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' अगले महीने रिलीज होने वाली है और इसकी साथ ही 5 और फिल्में भी अगले महीने रिलीज होने वाली है. तो आइए, आपको उन सबी फिल्मों की पूरी जानकारी देते हैं.
फुले (Phule): अप्रैल में सबसे पहले रिलीज होने वाली का नाम है 'फुले', जो सोशल एक्टिविस्ट महात्मा ज्योतिबा फुले की बायोपिक है. इस फिल्म में प्रतीक गांधी और पत्रलेखा मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे, जिसमें प्रतीक महात्मा ज्योतिबा फुले के किरदार में दिखेंगे और पत्रलेखा उनकी पत्नी सावित्रीबाई फुले का रोल प्ले करती नजर आएंगी. ये फिल्म 4 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
गुमराह (Gumraah): वहीं, अप्रैल में दूसरी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली होगी आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर की मोस्ट अवेटेड क्राइम थ्रिलर 'गुमराह', जो सच्ची घटनाओं आधारित है. बता दें, यह फिल्म तमिल मूवी 'थडम' की हिंदी रीमेक है, जो 7 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म की एक खास बात ये भी है कि पहली बार आदित्य इस फिल्म डबल रोल में नजर आएंगे.
अगस्त 16, 1947 (August 16, 1947): 'गुमराह' के साथ ये फिल्म भी 7 अप्रैल को ही रिलीज होने जा रही है, जिसकी कहानी आजादी से पहले की है. फिल्म की कहानी एक छोटे से गांव के एक ऐसे शख्स की है, जिसने प्रेम की ताकत से ब्रिटिश साम्राज्य की नींद उड़ा दी. इसमें गौतम कार्तिक लीड रोल में हैं.
छिपकली (Chhipkali): यह फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज होगी, जिसकी कहानी विनोद घोसाल की किताब छायाजपॉन पर आधारित है. इस फिल्म में योगेश भारद्वाज, यशपाल शर्मा और तनिष्ठा विश्वास अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.
शाकुंतलम (Shaakuntalam): साउथ की मशहूर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु एक बार फिर से बड़े पर्दे पर हंगामा मचाने को तैयार हैं. सामंथा की इस फिल्म को गुनाशेखर ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म भी 14 अप्रैल को ही रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में सामंथा के अलावा मधु, गौतमी, अदिति बालन, मोहन बाबू, जिशु सेनगुप्ता और अनन्या नागल्ला भी अहम भूमिकाओं में हैं.
किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan): वहीं, ईद के मौके पर सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म से शहनाज गिल भी अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. सलमान के फैंस को उनकी इस फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार है. वहीं, मेकर्स को पूरी उम्मीद है कि सलमान की इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलेगा.
इस शख्स ने घर नहीं देश बसाया, बस 15 लाख खर्च किए, पासपोर्ट से लेकर करेंसी सब छापी, सिर्फ 500 लोगों की आबादी
'By Mistake... बस हो गई तो हो गई, याद मत दिलाओ' जब मलाइका संग शादी को याद कर अरबाज खान ने दिया अजीब रिएक्शन
गोविंदा ने इन 5 फिल्मों को ठुकराया, खुद बर्बाद किया अपना करियर, अगर ना करते रिजेक्ट, तो आज भी होते सुपरस्टार