सलमान खान इन दिनों काफी बिजी हैं. वो अपनी फिल्म अंतिम की शूटिंग कर रहे हैं. आज ही उन्होंने अंतिम के सेट से अपने बॉडीगार्ड शेरा के साथ एक फोटो पोस्ट की है जिसमें दोनों सरदार के गेटअप में नजर आ रहे हैं. (शेरा के इंस्टाग्राम से)
सलमान ने इस फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा- लॉयल्टी....शेरा. शेरा ने भी इसी फोटो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा- आपके साथ तबतक खड़ा रहूंगा जबतक हमें मौत नहीं अलग कर देती. आपको बहुत प्यार करता हूं मालिक. (सलमान खान के इंस्टाग्राम से)
वैसे सलमान के प्रति शेरा की निष्ठा किसी से छिपी नहीं है. शेरा सलमान के साथ साल 1995 से जुड़े हुए हैं और आज भी उनके साथ बिल्कुल उनके साये की तरह जुड़े हैं. (शेरा के इंस्टाग्राम से)
शेरा का असली नाम गुरमीत सिंह जॉली है. शेरा और सलमान का साथ बेहद गेहरा है. शेरा ही नहीं सलमान भी उनकी तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं. (शेरा के इंस्टाग्राम से)
शेरा खुद की सिक्योरिटी एजेंसी चलाते हैं और दूसरे सेलेब्स को सिक्योरिटी देते हैं मगर वो खुद सलमान खान के साथ रहते हुए उनकी रक्षा करते हैं. (शेरा के इंस्टाग्राम से)
सलमान खान ने अपनी फिल्म बॉडीगार्ड में शेरा की कंपनी टाइगर का प्रमोशन भी किया था. (शेरा के इंस्टाग्राम से)
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सलमान खान शेरा को सैलरी के तौर पर 16 लाख रुपये महीने देते हैं. सलमान के साथ रहते-रहते शेरा खुद भी अब किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं. (शेरा के इंस्टाग्राम से)
सलमान खान की बात करें तो वो आजकल पंचगनी में अंतिम द फाइन ट्रूथ की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म को महेश मांजरेकर डायरेक्ट कर रहे हैं. (शेरा के इंस्टाग्राम से)
रिपोर्ट्स की माने तो अंतिम की शूटिंग पूरी कर लेने के बाद सलमान खान मार्च से टाइगर-3 की शूटिंग शुरू करेंगे. (शेरा के इंस्टाग्राम से)
कल यानी मंगलवार को सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट से इस बात की पुष्टि की थी कि वो अपनी आने वाली राधे को इसी साल ईद के मौके पर सिनेमा घरों में ही रिलीज करेंगे. (शेरा के इंस्टाग्राम से)
नुसरत भरुचा का ग्रे जंपसूट में सुपर बोल्ड अवतार वायरल, फोटोज ने इंटरनेट पर मचाया हंगामा
शराब के चक्कर में करोड़पति से भिखारी बने शख्स की कहानी, तस्वीरों की जुबानी
मौनी रॉय की दिलकश अदाओं से नजरें हटाना हुआ मुश्किल, देखें वायरल PHOTOS
गुजरात: केवड़िया में स्वदेशी हथियारों की प्रदर्शनी में PM मोदी ने की शिरकत, दिखे कई आधुनिक हथियार