अर्पिता खान (Arpita Khan) और आयुष शर्मा (Aayush Sharma) की बेटी 3 साल की हो गई है. कपल ने अपने बेटी का जन्मदिन काफी शानदार तरीके से सेलिब्रेट किया.
सलमान खान (Salman Khan) की लाडली बहन अर्पिता खान (Arpita Khan) और आयुष शर्मा (Aayush Sharma) ने अपनी बेटी आयत शर्मा (Ayat Sharma) का तीसरा जन्मदिन बेहद शानदार तरीके से सेलिब्रेट किया.(फोटो वीरल भयानी)
अर्पिता-आयुष की बेटी के जन्मदिन पार्टी में टीवी और बॉलीवुड के कई बड़े सितारे अपने बच्चों संग पार्टी में शामिल हुए. पार्टी में टीवी और फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर, एक्ट्रेस नेहा धूपिया, यूलिया वंतुर , करण जौहर के बच्चे रूही और यश , अरबाज खान के बेटे अरहान और सोहेल खान के बेटे निर्वान अलावा कई और भी सितारे इस पार्टी में स्पॉट किए गए. (फोटो वीरल भयानी)
बर्थडे बैश से कई सारी तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें सितारों औऱ उनके बच्चों का ग्लैमर देखते ही बन रहा है. (फोटो वीरल भयानी)
आयत शर्मा का जन्मदिन पार्टी की बच्चों के लिए बहुत सारी मस्ती, खेल और गुब्बारों से भरी हुई थी.(फोटो वीरल भयानी)
इस फोटो में आप अर्पिता और आयुष को अपने बच्चों के साथ पैपराजी को पोज देते हुए देख सकते हैं. आयत क्यूट प्रिंट वाली फ्रॉक में दिखीं जबकि अर्पिता ने ज़ेबरा प्रिंट की ड्रेस पहनी थी. लेदर जैकेट में नजर आए आयुष काफी हैंडसम दिखे. इस दौरान उनका बेटा आहिल भी ग्रे रंग में नजर आया.(फोटो वीरल भयानी)
पार्टी में दिग्गज अदाकारा हेलेन भी शामिल हुईं. इस दौरान वह हमेशा की तरह खूबसूरत और ग्रेसफुल दिखाई दीं.(फोटो वीरल भयानी)
जौहर की बेटी रूही और बेटा भी यश भी अपनी नैनी के साथ पहुंचे. दोनों ने पार्टी में खूब मस्ती की. (फोटो वीरल भयानी)
सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी काफी ग्लैमरस अंदाज में देखी गईं. इस दौरान उन्हें ब्लैक रंग की ड्रेस में देखा गया. (फोटो वीरल भयानी)
400 रुपये से कम में खरीदें Redmi का सस्ता फोन, अमेजन दे रही बंपर छूट, डुअल कैमरा सेटअप से लैस है डिवाइस
5 भारतीय दिग्गज, जो नहीं जड़ सके IPL में एक भी शतक, इंडिया के लिए 20 सेंचुरी जड़ने वाला भी लिस्ट में शामिल
बेहद तकलीफ से गुजरी हैं ये 8 हसीनाएं, एक झटके में ही हिल गया था पूरा परिवार, सदमे में गुजरा लंबा वक्त