कादर खान के बेटे हैं 'तेरे नाम' वाले एक्टर, 20 साल में सिर्फ 11 फिल्मों में दिखे; अब क्या कर रहे हैं सरफराज?

Where is 'Tere Naam' Fame Sarfaraz khan: साल 2003 में आई सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'तेरे नाम' में राधे मोहन के बेस्ट फ्रेंड 'असलम शेख' का किरदार निभाने वाले सरफराज खान ने कुछ दिनों तक तो खूब सुर्खियां बटोरी, लेकिन अचानक वह बॉलीवुड से दूरी बना लिए. इसके पीछे की वजह काफी बड़ी है, जो आज हम आपको अपनी इस स्टोरी में बताने जा रहे हैं.

First Published: