नई दिल्ली. सतीश कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म 'तेरे नाम (Tere Naam)' ने बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा दिया था. इस फिल्म ने सलमान खान (Salman Khan) को एक नई पहचान दी थी, इतना ही नहीं इसी फिल्म से एक्ट्रेस भूमिका चावला ने भी बॉलीवुड में कदम रखा था और उनकी पहली ही फिल्म सुपरहिट हो गई थी. इस फिल्म में एक और किरदार था 'असलम शेख' जो सलमान खान यानी 'राधे मोहन' का सबसे खास दोस्त था.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो घर में बचपन से ही एक्टिंग का माहौल होने के कारण सरफराज भी अभिनय में ही अपना करियर बनाना चाहते थे, लेकिन उनके पिता कादर खान को पसंद नहीं था कि वह एक्टिंग करें. कादर खान का सपना था कि उनके बेटे पढ़ाई करें. हालांकि, सरफराज ने भी अपने पिता की बात मान ली और पढ़ाई में जुट गए और जब उनकी पढ़ाई पूरी हो गई तो उन्होंने अपने पिता से एक्टिंग में जाने की बात की और आखिरकार वह बॉलीवुड में काम करना शुरू कर दिया.
फिल्मों में भले ही सरफराज सफल न हो पाए हों, लेकिन उन्होंने थियेटर की में खूब नाम कमाया है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 'लोकल ट्रेन', 'बड़ी देर की मेहरबान आते आते' और 'ताश के पत्ते' जैसे कई नाटकों के जरिए सरफराज खान ने थियेटर की दुनिया में खूब नाम कमाया. खबरों की मानें तो वह अब अपनी खुद की एक्टिंग स्कूल चलाते हैं.
चोरी या गुम होते ही डिब्बा बनकर रह जाएगा मोबाइल, कैसे काम करता है सरकार का नया सिस्टम, आपको क्या मिलेगा फायदा?
5 वंदे भारत ट्रेन की टिकट है बेहद सस्ती, किराया जान हो जाएंगे खुश, सस्ते में करें खुबसूरत जगहों की सैर
भारत क्या हारने जा रहा है वनडे सीरीज? 36 साल पहले पिता ने शतक जड़कर दिया था दर्द, अब बेटा धो रहा
PHOTOS: पत्नी-बेटे ने मार डाला! मैं जिंदा हूं साहब... खुद के जीवित होने का सबूत लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे बुजुर्ग