फिल्म इंडस्ट्री की माया भी अजब की है. माता-पिता की शोहरत बेटे-बेटियों को नहीं मिलती, ना ही भाई-बहन को. हर किसी को दर्शकों के पैमाने पर खुद साबित करना पड़ता है. हां ये जरूर है कि, उन्हें बॉलीवुड में एंट्री दूसरों के मुकाबले थोड़ी आसानी से मिल जाती है. कई स्टार्स हैं जिन्होंने अपने भाई-बहनों को भी अपनी ही तरह शोहरत की बुलंदियों पर बैठे देखना चाहा लेकिन हो नहीं पाया. सलमान खान (Salman Khan), काजोल (Kajol) शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) जैसे स्टार्स के बारे में बताते हैं,जिनके भाई-बहन सफलता का स्वाद नहीं चख पाए. (फोटो साभार: tanishaamukerji/arbaazkhanofficial/Instagram)
सलमान खान सफलता की कहानी लिखे जा रहे हैं. फिल्में उनके नाम पर चलती हैं. दबंग खान के छोटे भाई सोहेल खान ने ‘मैंने दिल तुझको दिया’ से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा, लेकिन सोहेल की पहली ही फिल्म फ्लॉप हो गई. दूसरे भाई अरबाज खान ने भी कई फिल्मों में काम किया, लेकिन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. भाई सलमान की तरह पॉपुलैरिटी न तो सोहेल और ना ही अरबाज की किस्मत में आई. (फोटो साभार:arbaazkhanofficial/Instagram )
दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने बॉलीवुड में अपनी काबिलियत का सिक्का जमा लिया है. भाई लव सिन्हा ने भी ‘सदियां’ फिल्म से डेब्यू किया था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गई. इसके बाद जे पी दत्ता की फिल्म ‘पलटन’ में काम किया लेकिन ये भी करियर के ग्राफ को ऊपर ले जा पाने में सफल नहीं हुई. (फोटो साभार: tanishaamukerji/Instagram)
आमिर खान के भाई फैजल खान की पहली फिल्म ‘मदहोश’ को दर्शकों ने नकार दिया. इसके बाद आमिर खान और ट्विंकल खन्ना के साथ फिल्म ‘मेला’ में काम किया लेकिन कामयाही नहीं मिली. ‘फैक्ट्री’ और कई फिल्मों में काम करने के बावजूद फैजल फ्लॉप रहें. मिस्टर परफेक्शनिस्ट वाली सफलता के आस-पास भी नहीं पहुंच पाए. (फोटो साभार: faissal.khan/Instagram)
दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने बॉलीवुड में अपनी काबिलियत का सिक्का जमा लिया है. भाई लव सिन्हा ने भी ‘सदियां’ फिल्म से डेब्यू किया था,लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गई. इसके बाद जे पी दत्ता की फिल्म ‘पलटन’ में काम किया लेकिन ये भी करियर के ग्राफ को ऊपर ले जा पाने में सफल नहीं हुई. (फोटो साभार:luvsinha/Instagram )
French Open: 20 साल की खिलाड़ी से हारीं 4 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन नाओमी ओसाका, पहले ही राउंड में थमा सफर
माधुरी दीक्षित ने ठुकराए जिन सुपरहिट फिल्मों के Offer, उन फिल्मों ने चमकाई दूसरी एक्ट्रेसेस की किस्मत
उत्तराखंड: पहली बार माउंट दुर्गा कोट फतह करने में कामयाब हुई भारतीय सेना, देखें फोटो
सारा अली खान ब्रिटेन की सड़कों पर दिखीं घूमती, लाइफ का यूं उठाया आनंद- देखें PHOTOS