बिग बॉस 6 (Bigg Boss 6) की कंटेस्टेंट और बॉलीवुड एक्ट्रेस रहीं सना खान (Sana Khan) ने एक्टिंग प्रोफेशन को इंसानियत की सेवा करने के लिए फिल्मी दुनिया को छोड़कर लोगों को हैरान किया. हाल ही में उन्होंने सूरत के रहने वाले मुफ्ती अनस सईद (Mufti Anas Sayied ) से शादी कर ली है. हाथों में मेहंदी-सुर्ख लाल जोड़ा पहनकर वह मुफ्ती अनस की दुल्हनिया बनीं. Photo Credit-@poonamskaurture/Instagram
सना खान (Sana Khan) की शादी के बाद उनके ब्राइडल लुक की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही है, इन तस्वीरों में सना काफी खुबसूरत लग रही हैं और फोटो में लाल लहंगा, ट्रेडिशनल ज्वैलरी के साथ दिखाई दे रही हैं. Photo Credit-@poonamskaurture/Instagram
सना खान ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने शौहर मुफ्ती अनस सईद संग फोटो शेयर की है. फोटो में अनस व्हाइट कलर की शेरवानी में नजर आ रहे हैं. वहीं, सना खान लाल रंग के जोड़े में ब्राइडल लुक में बैठी हैं. एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, अल्लाह के लिए एक दूसरे से प्यार किया, अल्लाह के लिए शादी कर ली, इस दुनिया में अल्लाह हमें साथ रखें और जन्नत में दोबारा मिलाये. Photo Credit-@sanakhaan21/Instagram
सना खान (Sana Khan) ने शादी के तुरंत बाद अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर नाम बदलकर सईद सना खान (Sayied Sana Khan) कर लिया. सना ने ऐसा इसलिए भी किया है क्योंकि उनके पति का नाम अनस सईद (Anas Sayied) है. Photo Credit-@poonamskaurture/Instagram
सना खान ने मुफ्ती अनस के साथ शादी के बंधन में बंधने के बाद सभी को चौंका दिया. सना की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसको फैंस बेहद प्यार दे रहे है. Photo Credit-@poonamskaurture/Instagram
सना खान का इसी साल उनके बॉयफ्रेंड मेलविन लुईस से ब्रेकअप हुआ था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्होंने मेलविन पर उन्हें धोखा देने समेत कई आरोप लगाए. सना ने बताया कि वह मेलविन से ब्रेकअप के बाद इस कदर टूट गई थीं कि उन्होंने नींद की गोलियां खा ली थीं. सना खान ने साल 2005 में ये है हाई सोसाइटी फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था. जो कि एक लो बजट अडल्ट फिल्म थी. इसके बाद वे टीवी कमर्शियल और कई एड फिल्मों में भी नजर आईं. बॉलीवुड छोड़ने से पहले तक सना का बोल्ड अवतार सुर्खियों में छाया रहता था. Photo Credit-@desiclassybrides/Instagram