मुंबईः बिग बॉस-6 (Bigg Boss 6) की कंटेस्टेंट और बॉलीवुड एक्ट्रेस सना खान (Sana Khan) इन दिनों अपने निकाह के चलते सुर्खियों में छाई हैं. उन्होंने बीते 21 नवंबर को गुजरात के मौलाना मुफ्ती अनस (Mufti Anas) से निकाह किया था. सना खान ने मौलाना मुफ्ती अनस (Sana Khan Mufti Anas Marriage) से सूरत में शादी की थी, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और इसी के जरिए लोगों को उनकी शादी की खबर लगी. (Photo Credit: instagram/@sanakhaan21)
सना खान ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सना खान ने हलाल लव की तारीफ की है. फोटो में सना खान के साथ उनके पति मुफ्ती अनस भी नजर आ रहे हैं. (Photo Credit: instagram/@sanakhaan21)
एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- मैंने जब तक शादी नहीं की थी, तब तक यह नहीं सोचा था कि हलाल लव इतना खूबसूरत होगा. हर हलाल कामों में बरकत है. शादी को 1 हफ्ता गुजर भी गया. (Photo Credit: instagram/@sanakhaan21)
बता दें, शादी के बाद सना खान पति और अपने ससुरालवालों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. जिसकी जानकारी वह सोशल मीडिया के जरिए दे रही हैं. (Photo Credit: instagram/@sanakhaan21)
हाल ही में वह पति के साथ ड्राइव पर भी गई थीं. जिसका एक वीडियो सामने आया था. वीडियो में सना अपने पति मुफ्ती अनस के साथ नजर आई थीं. (Photo Credit: instagram/@sanakhaan21)
हालांकि, इस दौरान उन्होंने खुद को पर्दे में रखा था. बता दे, सना खान ने कुछ करीबियों और अपने परिवारवालों की मौजूदगी में मुफ्ती अनस के साथ सूरत में निकाह किया था. (Photo Credit: instagram/@sanakhaan21)
यही नहीं, सना से निकाह के बाद मुफ्ती अनस ने उनके लिए बेहद प्यारा मैसेज भी लिखा था- और तुम अपने रब की कौन-कौन सी नेमतों को झुठलाओगे. शुक्रिया, मेरी लाइफ में आने के लिए और मेरी जर्नी को खूबसूरत बनाने के लिए. धन्यवाद आपके प्यार और सपोर्ट के लिए. (Photo Credit: instagram/@sanakhaan21)
सना ने परिवारवालों और कुछ करीबियों की मौजूदगी में निकाह किया था. निकाह के बाद सना खान ने अपना नाम भी बदल लिया है. (Photo Credit: instagram/@sanakhaan21)
Coronavirus Vaccination Drive: देश भर में शुरू हुआ कोरोना का टीकाकरण, तस्वीरों में देखें हाल
IND vs AUS: नटराजन और सुंदर का कमाल, 72 साल बाद भारतीय गेंदबाजों ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
सेना ने दिए संकेत- युद्ध के मैदान में कॉम्बैट स्वार्म ड्रोन लेंगे दुश्मनों से लोहा
पिता से पहले हार्दिक और क्रुणाल के दोस्त थे हिमांशु पंड्या, साबित करती हैं ये चुनिंदा Photos